Bhilai News-वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने निगम अधिकारियों के साथ की बैठक…पता चला कि अधिकारी कर्मचारी के अभाव में काम हो रहा है प्रभावित…आयुक्त को कहा रिक्त पदों को भरे जाने जल्द भेजे प्रस्ताव…जोन कमिश्नर सहित 32 रिक्त प्रमुख पदों पर जल्द होगी बहाली…पढ़िए खबर

 Bhilai News-वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने निगम अधिकारियों के साथ की बैठक…पता चला कि अधिकारी कर्मचारी के अभाव में काम हो रहा है प्रभावित…आयुक्त को कहा रिक्त पदों को भरे जाने जल्द भेजे प्रस्ताव…जोन कमिश्नर सहित 32 रिक्त प्रमुख पदों पर जल्द होगी बहाली…पढ़िए खबर

 

भिलाई। निगम भिलाई में जोन आयुक्त, सहायक अभियंता, राजस्व अधिकारी सहित लंबे समय से रिक्त पदों को बहुत ही जल्द भरा जाएगा। गुरुवार को नगर निगम आयुक्त ने सभी रिक्त पदों के लिए छत्तीसगढ़ शासन के सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को पत्र भेजकर जल्द रिक्त पदों को भरने की स्वीकृति मांगी है।

नगर निगम में बीते बुधवार को आयुक्त के साथ संयुक्त बैठक में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने निगम भिलाई में कई प्रमुख पदों पर नियुक्ति न किए जाने से काम में हो रहे अवरोध को ध्यान में रखते हुए निगम आयुक्त को शीघ्र प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजने के लिए के निर्देश दिए थे। निगम प्रशासन द्वारा इस आशय का मांग पत्र छत्तीसगढ़ शासन को प्रेषित किया गया है।

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बताया कि नगर पालिक निगम भिलाई में जोन आयुक्त के दो पद, सहायक अभियंता के चार पद, विधि अधिकारी का एक पद, राजस्व अधिकारी के दो पद, स्वास्थ्य अधिकारी का एक पद, निगम सचिव का एक पद, उप अभियंता के 10 पद तथा स्वच्छता निरीक्षक के चार और राजस्व निरीक्षक के सात पद लंबे समय से रिक्त हैं। बैठक बाद इन रिक्त पदों की नियुक्ति हेतु मांग पत्र बनाकर निगम आयुक्त के माध्यम से राज्य शासन को भिजवाया गया है ताकि वहां से जल्द से जल्द स्वीकृति प्राप्त होते ही इन पदों पर नियुक्ति की जा सके।

Share

Related post