Big News- तीसरी बार फिर मोदी सरकार, एनडीए घटक दलों ने खत्म की भाजपा की टेंशन…एनडीए के नेता चुने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…नीतीश बाबू, चंद्रबाबू समेत 16 पार्टियों का ग्रीन सिंग्नल…जल्द सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे मोदी, जानिए कब लेंगे लगातार तीसरी बार पीएम का शपथ
नई दिल्ली। NDA के सभी साथी दलों ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है। बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में इसका प्रस्ताव पास किया गया। इसमें 16 पार्टियों के 20 नेताओं के हस्ताक्षर हैं। खास बात ये है कि TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और JDU प्रमुख नीतीश कुमार ने भी इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं। इस बीच मोदी के इस्तीफे और कैबिनेट भंग करने की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति ने लोकसभा को भंग कर दिया।
प्रधानमंत्री आवास में बुधवार को एनडीए की बैठक में घटक दलों के सभी नेता पहुंचे थे। तकरीबन एक घंटे तक चली बैठक में नरेंद्र मोदी एक बार फिर एनडीए का नेता चुना गया। बैठक में शामिल हुए सभी घटक दलों ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपने-अपने समर्थन पत्र भी सौंपे। बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिली हैं। यह बहुमत के आंकड़े (272) से 32 सीटें कम हैं। हालांकि NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। गठबंधन में चंद्रबाबू की TDP 16 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। दोनों ही पार्टियां इस वक्त भाजपा के लिए जरूरी हैं। इनके बिना भाजपा की सरकार बनानी मुश्किल है।
इन 20 नेताओं ने किए हस्ताक्षर
एनडीए का नेता नरेंद्र मोदी को माने जाने के प्रस्ताव पर जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, पवन कल्याण, सुनील टटकरे, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, प्रफुल्ल पटेल, प्रमोद बोरो, अतुल बोरा, इंदिरा हंग सुबका, सुदेश महतो, राजीव रंजन सिंह, संजय झा ने हस्ताक्षर किए।