Crime News-पखवाड़े भर बाद भी आरोपी को नहीं तलाश पाई पुलिस…सुबह टहलने निकली बुजुर्ग महिला को ईंट मारकर किया था घायल…जानिए क्या है मामला

 Crime News-पखवाड़े भर बाद भी आरोपी को नहीं तलाश पाई पुलिस…सुबह टहलने निकली बुजुर्ग महिला को ईंट मारकर किया था घायल…जानिए क्या है मामला

 

भिलाई। 19 मई को रोज की तरह सुबह 5 बजे 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला टहलने के लिए निकली थी। सिरसा गेट नहर के पास अचानक एक युवक ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। पुलिस को सूचना के पखवाड़े भर बाद भी पुलिस आरोपी को तलाश नहीं पाई।

पीड़ित बुजुर्ग महिला का नाम देवंती देवी पति स्व. वीरेंद्र सिंह निवासी बजरंग पारा भिलाई तीन है। 19 मई को भिलाई तीन थाने में दर्ज की गई एफआइआर में देवंती देवी ने बताया था कि वह रोज की तरह सुबह पांच बजे टहलने के लिए निकली थी। सिरसा गेट नहर नाली के पास पहुंची थी तभी एक युवक ने उन पर हमला कर दिया। हाथ में पहने सोने की चूड़ी छिनने का प्रयास किया। शोर मचाने पर उसने पास पड़े ईंट के टूकड़े से उनके सिर पर वार कर दिया। उसके बाद भाग निकला।

घायल देवंती देवी पैदल ही सिरसा गेट स्थित निजी अस्पताल पहुंची। प्राथमिकी उपचार के बाद अपने पुत्र को फोन कर अस्पताल बुलाया। भिलाई तीन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। 15 दिन बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई। परिजनों में इस बात का आक्रोश है कि सिर पर गंभीर चोट के बावजूद पुलिस ने सिर्फ 394 का ही मामला दर्ज किया है। जबकि आरोपी ने जानलेवा हमला किया था।

Share

Related post