Crime News- छत्तीसगढ़ मीडिया को लारेंस गैंग का मयंक मेल…कहा कारोबारियों ने हमारा इगो हर्ट किया है…इस बार तो बच गए, अगली बार उनके परिवार के एक सदस्य को कम कर देंगे…मेल की सच्चाई जानने जांच में जुटी पुलिस…पढ़िए क्या लिखा है मयंक के मेल में

 Crime News- छत्तीसगढ़ मीडिया को लारेंस गैंग का मयंक मेल…कहा कारोबारियों ने हमारा इगो हर्ट किया है…इस बार तो बच गए, अगली बार उनके परिवार के एक सदस्य को कम कर देंगे…मेल की सच्चाई जानने जांच में जुटी पुलिस…पढ़िए क्या लिखा है मयंक के मेल में

 

भिलाई। छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई व झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू गैंग के चार शूटरों के पकड़े जाने के बाद हलचल मची हुई है। लारेंस गैंग के शूटर 27 मई को घटना को अंजाम दे पाते इससे पहले पुलिस ने चार शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें से तीन शूटर रायपुर से तथा एक शूटर राजस्थान से पकड़ा गया। कहा जा रहा है कि लारेंस व अमन गैंग द्वारा छत्तीसगढ़ के दो कारोबारियों से 50 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी, नहीं देने पर हमले की योजना थी। योजना का मास्टर माइंड अमन साहू गैंग का मयंक सिंह है। जो मलेशिया से गैंग को आपरेट कर रहा है।

इधर चार शूटरों की गिरफ्तारी तथा मीडिया में लगातार चल रही खबरों के बीच छत्तीसगढ़ के प्रमुख मीडिया संस्थानों को लारेंस गैंग का मयंक मेल आया है। कहा जा रहा है मेल मयंक सिंह ने किया है। जिसमें कहा गया है कि मीडिया में जो भी खबर चल रही है वह गलत है। हमारी गैंग का इरादा कतई छत्तीसगढ़ में पैर पसारने का नहीं है, ना ही लोकल नेटवर्क बढ़ाना है।

मीडिया में चल रही खबरों को गलत बताते हुए मेल में कहा गया है कि रायपुर के सड़क कारोबारी व रायगढ़ के व्यापारी जिनका झारखंड में कोल ट्रांसपोर्टिंग का काम है, दोनों के द्वारा झारखंड पुलिस से मिलकर हमारे गैंग के लोगों को फंसाया जा रहा है। आज दो ये बच गए, कल शायद ये ना बच पाए। इन्होंने हमारा इगो हर्ट किया है। हमारे पास देश भर में ना तो शूटरों की कमी है, ना ही हथियारों की। आज नहीं तो कल हम इन तक पहुंच ही जाएंगे। इनके परिवार के एक सदस्य को कम कर देंगे। हम चाहते तो इनकी कंपनी के कर्मचारियों की हत्या कर सकते थे, पर हम एेसा नहीं करेंगे। हम व्यापारियों के ही परिवार के किसी एक सदस्य को कम करेंगे।

यह मेल रायपुर पुलिस तक पहुंचाया गया है। रायपुर पुलिस इस मेल की जांच कर रही है।

Share

Related post