Navagarh News- पथर्रा गांव पहुंचे सांसद विजय बघेल, शोकाकुल परिवार से मिले.. उनका दुःख बांटा, बंधाया ढांढस…अंतिम संस्कार का दृश्य देख सबकी आंखे हो गई नम…सड़क हादसे में इस गांव के 9 लोगों की हो गई मौत…पीड़ित परिवार की सहायता के लिए विजय बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की फोन पर बात
भिलाई। नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम पथर्रा में सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल। दो जुड़वा बच्ची की भी मौत हुई है। मामले की सूचना मिलते ही भाजपा के दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल गांव पहुंचे। जहां वे बारी बारी से सभी पीड़ित परिवार से मिले। परिजनों का दुःख बांटा, सब को ढांढस बंधाया। परिजन अंतिम यात्रा निकालने की तैयारी में थे। शोकाकुल परिवार से बातचीत की।
इस दौरान सांसद विजय बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से फोन पर बात कर उनके संज्ञान में पूरे मामले डाला। शासन प्रशासन से जो भी सहायता के विषय में बातचीत की। उन्होंने बताया कि आचार संहिता लगी है, इस लिए अभी वे कोई घोषणा नहीं कर सकते। पर शासन स्तर पर बात की गई है, पीड़ित व शोकसम्मत परिवार को मदद का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि नवागढ़ जिला के ग्राम पथर्रा के लोग मालवाहक में बैठ कर छटठी कार्यक्रम में गए थे। लौटते वक्त तिरईया पगांव के पास खड़ी गाड़ी से पीकअप टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे ने 9 लोगों की जान ले ली। सभी लोग महेन्द्रा पीअकप गाड़ी में सवार थे । एक ही गांव के नौ लोगों की मृत्यु हो गई। सांसद विजय बघेल, पूर्व केबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल, दीपेश साहू विधायक अंतिम संस्कार के समय मौजूद रहे।