Bhilai News- हनुमान जयंती पर अनेक आयोजनों में शामिल हुए विधायक रिकेश सेन, शोभा यात्रा, आरती-पूजन कर किया भोग वितरण…विधायक प्रतिनिधि दिनेश सेन ने किया एक हजार वाहन दुर्घटना नाशक यंत्र का निशुल्क वितरण…

 Bhilai News- हनुमान जयंती पर अनेक आयोजनों में शामिल हुए विधायक रिकेश सेन, शोभा यात्रा, आरती-पूजन कर किया भोग वितरण…विधायक प्रतिनिधि दिनेश सेन ने किया एक हजार वाहन दुर्घटना नाशक यंत्र का निशुल्क वितरण…

 

भिलाई । पवनसुत हनुमान की जयंती पर शहर भर में विभिन्न समितियों और मंदिर सहित अनेक आयोजनों में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन शामिल हुए। सर्वप्रथम सेक्टर-9 स्थित हनुमान मंदिर में श्री सेन पहुंचे और पूजन आरती पश्चात शांति नगर मैदान में जेंटलमैन ग्रुप द्वारा आयोजित हनुमान जयंती महाभंडारा में पहुंचे। यहां श्रद्धालुओं को भोग वितरण कर कैम्प-2 रविदास नगर हनुमान जयंती, मछली मार्केट पावर हाऊस से मरोदा स्थित मंदिर में आयोजित हनुमान जन्मोत्सव में शामिल हुए।

शाम को शांति नगर हनुमान मंदिर ध्वज यात्रा में शिरकत करने के बाद विधायक रिकेश सेन जुनवानी चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और यहां आरती पश्चात शोभा यात्रा में शामिल हुए। माडल टाउन बाम्बे आवास में आयोजित हनुमान जयंती कार्यक्रम पश्चात नेहरू नगर कालीबाड़ी में पूजा अर्चना कर विधायक ने भोग वितरण किया। यहां से संग्राम चौक केम्प-1 हनुमान जन्मोत्सव शोभा यात्रा में शामिल होने के बाद श्री सेन पुराना शिव मंदिर दुर्गा मंच वैशाली नगर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और भोग ग्रहण किया। सेक्टर 9 हनुमान मंदिर में विधायक रिकेश सेन के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि दिनेश सेन द्वारा एक हजार वाहन दुर्घटना नाशक यंत्र का निःशुल्क वितरण किया गया।

Share

Related post