Bhilai News- RSS के श्रीराम शाखा ने हर्सोल्लास के साथ मनाया होली मिलन समारोह, जमकर लगे जय श्रीराम, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे
भिलाई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्रीराम शाखा भिलाई 3 द्वारा भिलाई 3 प्रतीक्षा बस स्थानक में धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया गया।स्वम सेवको ने जमकर जय श्रीराम, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाएं। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
इस मौके पर शाखा कार्यवाह अश्वनी पुरी, स्वयसेवक राजेश वैद्य, शशिकांत, धनंजय यादव, रवि नहर, नवीन गौतम, मनीष झा, सनी पवार, गुलशन ढिंडे, मोतीलाल कोशलेे, विश्व हिंदू परिषद से अरुण शर्मा, पुष्पराज सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप जैन, लव कुश सोनी, संजू सोनी सहित शाखा के सारे स्वयंसेवक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रांत धर्मजागरण संयोजक श्री अवधेश दुबे जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।