Bjp News- भाजपा कार्यकर्ताओं और आम मतदाताओं का उत्साह बता रहा है कि इस बार दुर्ग लोकसभा में टूटेगा पिछला रिकार्ड, जीत का नया रिकार्ड बनना तय…आम जनता मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए आतूर- विजय बघेल को मिलेगी एतिहासिक जीत- रविशंकर सिंह

 Bjp News- भाजपा कार्यकर्ताओं और आम मतदाताओं का उत्साह बता रहा है कि इस बार दुर्ग लोकसभा में टूटेगा पिछला रिकार्ड, जीत का नया रिकार्ड बनना तय…आम जनता मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए आतूर- विजय बघेल को मिलेगी एतिहासिक जीत- रविशंकर सिंह

 

भिलाई। बीते 16 मार्च को भिलाई तीन में भाजपा की बड़ी सभा हुई। जिसमें चंदूलाल साहू प्रभारी लोकसभा दुर्ग, राजीव अग्रवाल सहप्रभारी लोकसभा दुर्ग, विजय बघेल जी सांसद लोकसभा दुर्ग, अवधेश चंदेल संयोजक दुर्ग लोकसभा,प्रीतपाल बेलचंदन *सहसंयोजक दुर्ग लोकसभा, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा विधायक अहिवारा, जितेंद्र वर्मा जिलाध्यक्ष दुर्ग, महेश वर्मा जिलाध्यक्ष भिलाई, रामकुमार साहू प्रभारी अहिवारा विधानसभा, रविशंकर सिंह संयोजक , रेखराम बंछोर सहसंयोजक विशेष रुप से शामिल हुए।

उक्त कार्यक्रम में अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के चारों मण्डल में निवासरत प्रदेश,जिला,मंडल के पदाधिकारी,कार्यकारणी सदस्यगण, मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष,संयोजक, एवं कार्यकारिणी, निर्वाचित समस्त स्तर के जनप्रतिनिधिगण, शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक, एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अहिवारा विधानसभा के संयोजक रविशंकर सिंह ने कहा कि वर्तमान में जैसा माहौल है, भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर आम मतदाताओं में जो उत्साह है उससे साफ जाहिर है कि इस बार जीत का पिछला रिकार्ड भी टूटने जा रहा है। 2024 के लोकसभा में जीत का नया रिकार्ड बनेगा। आम जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आतूर है। वहीं दुर्ग लोकसभा के लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को एतिहासिक जीत दिलाने का भी इंतजार कर रही है।

 

Share

Related post