Bhilai News-भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट, भिलाई निगम द्वारा भारी पुलिस बल तथा कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बोरिया गेट के निकट अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई… 125 से अधिक लोग शामिल…5 फरवरी को प्रवर्तन विभाग की टीम के साथ गाली गलौच करने वाले अवैध कब्जेधारी का अड्डा तहस नहस

 Bhilai News-भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट, भिलाई निगम द्वारा भारी पुलिस बल तथा कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बोरिया गेट के निकट अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई… 125 से अधिक लोग शामिल…5 फरवरी को प्रवर्तन विभाग की टीम के साथ गाली गलौच करने वाले अवैध कब्जेधारी का अड्डा तहस नहस

 

भिलाई। संपदा न्यायलय से पारित डिक्री आदेश क्रमांक -79/2022 के अनुपालन में अवैध निर्माण, रोड नंबर-02, बोरिया गेट के निकट करीब बीस हजार स्क्वायर फीट भूमि पर कई अवैध स्ट्रकचर तथा सड़क निर्माण कर, अवैध बिजली कनेक्शन, अवैध नल कनेक्शन को बीएसपी भूमि से कार्यालक मजिस्ट्रेट गुरुदत्त पंचभाई , पुलिस लाइन दुर्ग के जवान, भिलाई नगर पालिक निगम के कर्मी तथा अधिकारी और नेवई थाना पुलिस बल की उपस्थिति में जेसीबी की मदद से सभी अवैध निर्माण हटाया गया तथा बेदखली की कार्रवाई की गई ।

बीएसपी प्रबंधन के मुताबिक अवैध कब्जेधारियों द्वारा 05 फरवरी को बी एस पी कर्मियो के साथ इसी जगह गाली गलौच किया गया था । आज उसे पूरी तरह तहस नहस कर दिया गया ।अवैध कब्जेधारी के विरुद्ध बी एस पी द्वारा 05 फरवरी को भट्टी थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाया गया था। कब्जेधारियों द्वारा वहा पक्का सड़क निर्माण कर लिया गया था। साथ ही 50 से अधिक ठेलों को रखा जाता था । साथ ही तीन छोटे शेड तथा ढाबा स्टाइल में शेड का भी निर्माण किया गया था । Iजहा तत्वों का जमावाड़ा लगा रहता था ।इस जगह अवैध बिजली कनेक्शन तथा पानी कनेक्शन भी लिया गया था ।उक्त बी एस पी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही भूमि अनुभाग के सर्वेचक द्वारा चिन्हांकन के पश्चात किया गया ।उपरोक्त कार्यवाही में प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाए के अधिकारियो, क्रमचारिओ, निजी सुरक्षा गार्ड, महिला गार्ड सहित, पीएचडी विभाग के अधिकारी कर्मचारी, दुर्ग पुलिस लाइन के जवान, भट्टी थाने के टी आई श्री विपिन रंगारी तथा जवान, भिलाई नगर पालिक निगम भिलाई के अनिल मेश्राम,रोहित यादव, राम साय पारकर, मोहन यादव, अनिल देशमुख, राजेंद्र कुमार, कन्हैया यादव, मंगल प्रसाद जांगड़े, मुरली कुमार , मान सिंह, लीज सेक्शन, भूमि विभाग,पीएचडी, पीएचई, राजस्व विभाग, इलेक्ट्रिकल विभाग, सिविल विभाग आदि सहित लगभग 125 लोग टीम में सम्मिलित थे ।

Share

Related post