Bhilai 3 News- कारगिल में जौहर दिखाने वाले सूबेदार संतोष माली का शहर में जोरदार स्वागत…30 वर्ष सेवा उपरांत लौटे भिलाई… विधायक रिकेश ने किया अभिनंदन….सूबेदार ने अपने शिक्षकों का किया सम्मान…कहा हर नौजवान को अग्निवीर में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहिए

 Bhilai 3 News- कारगिल में जौहर दिखाने वाले सूबेदार संतोष माली का शहर में जोरदार स्वागत…30 वर्ष सेवा उपरांत लौटे भिलाई… विधायक रिकेश ने किया अभिनंदन….सूबेदार ने अपने शिक्षकों का किया सम्मान…कहा हर नौजवान को अग्निवीर में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहिए

 

भिलाई । भारतीय सेना में सूबेदार पद से सेवानिवृत होकर संतोष माली सोमवार को 12 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस से पावर हाउस रेलवे स्टेशन पहुंचे। पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत कर गाजे बाजे के साथ किया गया। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने उनकी अगुवानी कर नाम, नमक और निशान के प्रति वफादारी, शौर्य, साहस, त्याग, बलिदान के सबक को अपना कर सेवानिवृत्त हुए जाबांज सुबेदार संतोष को बधाई दी। सूबेदार संतोष ने जनता स्कूल पहुंचकर अपने शिक्षकों का सम्मान किया।

बता दें कि 17 जून 1976 भिलाई-तीन बजरंग पारा में माली परिवार में जन्में संतोष ने जनता स्कूल भिलाई-तीन से 11वीं तक शिक्षा प्राप्त कर स्कूल के दौरान खेलों में एवं भारतीय स्काउट में भी जनता स्कूल का नाम रौशन किया था। 24 फरवरी 1994 को साढ़े 16 वर्ष की उम्र में भारतीय सेना में चयनित हुए। इनका प्रशिक्षण एक सैनिक के रूप में एओसी सिकंदराबाद में हुआ। सेना में बेस्ट ग्रुप सोल्जर और बेस्ट फायरर का मेडल प्राप्त किया गया। कमांडेट एओसी सेंटर द्वारा सम्मानित ट्रेनिंग के बाद 1995 में पहली पोस्टिंग अंबाला छावनी में हुई। इसी दौरान 3 मई 1999 को कारगिल युद्ध आपरेशन विजय में एक सिपाही की बेहतर भूमिका अदा करने के बाद संतोष की दूसरी पोस्टिंग 1998 में श्रीनगर छावनी में हुई।

शिक्षकों का किया सम्मान

संतोष ने जनता स्कूल भिलाई तीन पहुंचकर अपने शिक्षकों का सम्मान किया। कहा कि गुरुजनों की बदौलत ही वह आज इस मुकाम तक पहुंच पाए। उन्होंने युवाओं से कहा कि वह भी अग्नीवीर बनकर देश की सेवा करें।

Share

Related post