Bhilai News-भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन और ट्रेफिक पुलिस की एक और मानवीय पहल…ट्रांसपोर्ट नगर स्थित स्व.बीरा सिंह चौक पर वितरित किया निशुल्क हेलमेट…लोगों को दी ट्रेफिक रुल्स का पालन करने की समझाईश

 Bhilai News-भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन और ट्रेफिक पुलिस की एक और मानवीय पहल…ट्रांसपोर्ट नगर स्थित स्व.बीरा सिंह चौक पर वितरित किया निशुल्क हेलमेट…लोगों को दी ट्रेफिक रुल्स का पालन करने की समझाईश

 

भिलाई। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन एवं दुर्ग जिला यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को भिलाई के ट्रांसपोर्ट नगर स्व.श्री बीरा सिंह चौक में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता व यातायात सुरक्षा के उद्देश्य से निःशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमे दुर्ग जिले के एएसपी सिटी अभिषेक झा , ट्राफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ,ट्रफिक टीआई पीडी चंद्रा

, एसोसिएशन के सदस्यों एवं पदाधिकारीयों द्वारा यातायात दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात नियमों के पालन व जागरूकता को लेकर लोगों को हेलमेट वितरित कर जन जागरूकता का संदेश दिया गया।

इस मौके पर मुख्यरूप से भिलाई ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के संरक्षक प्रभुनाथ मिश्रा, सुधीर सिंह, महेंद्र सिंह पप्पी, अध्यक्ष -इंद्रजीत सिंह छोटू, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल चौधरी, महासचिव-मलकीत सिंह लल्लू ,कोषाध्यक्ष – जोगा राव ,

सचिव – दिलीप खटवानी, सुधीर सिंह ठाकुर, सुनील चौधरी, निर्मल सिंह ,पंकज सिंह, बलजिंदर सिंह बिल्ला,अमित सिंह,सोम सिंह ,गुरप्रीत सिंह ,मोनी सिंह ,वाजीद अंसारी , सुनील यादव ,मनोज अग्रवाल ,पिंटू रंधावा , सुखवंत सिंह ,रमन ,राजदीप ,एवं समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Share

Related post