Risali News- रिसाली महापौर ने आरोपी एमआइसी मेंबर को हटाया…महतारी वंदन योजना के फार्म में हस्ताक्षर के लिए थे पैसे…भाजपा ने वीडियो जारी कर लगाया था आरोप, कार्रवाई…14 को संभागायुक्त कार्यालय में पेशी

 Risali News- रिसाली महापौर ने आरोपी एमआइसी मेंबर को हटाया…महतारी वंदन योजना के फार्म में हस्ताक्षर के लिए थे पैसे…भाजपा ने वीडियो जारी कर लगाया था आरोप, कार्रवाई…14 को संभागायुक्त कार्यालय में पेशी

 

भिलाई । आखिरकर रिसाली नगर निगम की राजनीति में भूचाल आ ही गया। महापौर ने आरोपी एमआइसी मेंबर को पद से बर्खास्त कर दिया। एमआइसी मेंबर पर महतारी वंदन योजना के फार्म पर हस्ताक्षर के लिए पैसे लेने का आरोप लगा है। भाजपा पार्षदों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। मामला संभागायुक्त न्यायालय तक भी पहुंच चुका है।

बता दें कि बीते बुधवार को रिसाली नगर निगम के वार्ड 15 मोहारी भाठा की पार्षद तथा रिसाली नगर निगम में महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभारी ईश्वरी साहू का एक वीडियो जारी हुआ था। जिसमें उन्हें महतारी वंदन योजना के फार्म में हस्ताक्षर के लिए 20-20 रुपये लेते हुए दिखाया गया था। एक वीडियो में महिलाएं कह रही है कि उन्होंने पार्षद को 20-20 रुपये दिए हैं। वहीं पार्षद ईश्वरी साहू भी वीडियो में कहती दिख रही है कि सुबह नौ बजे से लेकर रात 11 बजे तक काम करती हूं इसलिए पैसे लेती हूं।

वीडियो प्रसारित होने के बाद हडंकप मचा। भाजपा पार्षद धर्मेंद्र भगत ने पत्रवार्ता लेकर इस वीडियो को पत्रकारों के समक्ष प्रस्तुत किया। पैसे देने वाली दो महिलाओं का निगम प्रशासन के पास बयान भी दर्ज हुआ। उसके बाद भाजपा पार्षदों ने संभागायुक्त कार्यालय में नगर निगम 1956 की धारा 19 (अ) के तहत पार्षद को बर्खास्त करने की मांग की। न्यायालय ने इसे स्वीकार करते हुए 14 मार्च सुनवाई की तारीख तय कर दी।

इधर भाजपा पार्षदों ने महापौर शशि सिन्हा से मिलकर आरोपी पार्षद को एमआइसी से हटाने की मांग की। बीते शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा। महापौर शशि सिन्हा ने इस पर संज्ञान लेते हुए अपने स्तर पर इसकी जांच कराई। उसके बाद रविवार देर शाम ईश्वरी साहू को महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभारी पद से हटा दिया।

Share

Related post