Bhilai News-कार रिवर्स करते समय पिछले चक्के के नीचे दबा ढाई साल का मासूम…शास्त्री नगर सुपेला की घटना, बड़े पिता को कार निकालता देख उनके पास भाग रहा था बच्चा

 Bhilai News-कार रिवर्स करते समय पिछले चक्के के नीचे दबा ढाई साल का मासूम…शास्त्री नगर सुपेला की घटना, बड़े पिता को कार निकालता देख उनके पास भाग रहा था बच्चा

 

भिलाई । कार रिवर्स करते समय उसके पिछले चक्के के नीचे दबने से एक ढाई साल के मासूम की मौत हो गई। बच्चा अपने बड़े पिता को कार निकालता देख दौड़कर कार के पीछे गया था। इसी दौरान कार के पिछले चक्के के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

पुलिस ने बताया कि उक्त घटना रविवार की शाम को हुई। शास्त्री नगर निवासी विनोद सोनी के ढाई वर्षीय बेटे सागर सोनी की हादसे में मौत हुई है। विनोद सोनी का बड़ा भाई किसी काम से बाहर जा रहा था। वो कार को बैक कर बाहर निकाल रहा था। इसी दौरान बच्चा सागर सोनी अपने बड़े पिता की तरफ जाने के लिए दौड़ा और कार के पिछले चक्के के नीचे दब गया। परिवार वाले उसे फौरन बीएम शाह अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद सुपेला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Share

Related post