Big Breaking-दुर्ग अधिवक्ता संघ चुनाव- नीता जैन व रवि शंकर सिंह रिकार्ड मतों से जीत की ओर अग्रसर, बनेगा इतिहास, नीता जैन तीसरी बार अध्यक्ष तो रविशंकर सिंह लगातार चौथी बार बनेंगे सचिव….प्रशांत जोशी भी उपाध्यक्ष पद पर होंगे रिपीट…छह राउंड तक चलेगी मतों की गिनती…पढ़िए पूरी खबर

 Big Breaking-दुर्ग अधिवक्ता संघ चुनाव- नीता जैन व रवि शंकर सिंह रिकार्ड मतों से जीत की ओर अग्रसर, बनेगा इतिहास, नीता जैन तीसरी बार अध्यक्ष तो रविशंकर सिंह लगातार चौथी बार बनेंगे सचिव….प्रशांत जोशी भी उपाध्यक्ष पद पर होंगे रिपीट…छह राउंड तक चलेगी मतों की गिनती…पढ़िए पूरी खबर

 

दुर्ग (भिलाई न्यूज डेस्क) दुर्ग अधिवक्ता संघ के चुनाव में अधिवक्ता नीता जैन व रविशंकर सिंह ने रिकार्ड मतों से जीतकर इतिहास रचने की ओर अग्रसर हैं। नीता जैन तीसरी बार अध्यक्ष तो रविशंकर सिंह लगातार चौथी बार सचिव निर्वाचित होंगे। प्रशांत जोशी का उपाध्यक्ष पद पर फिर से रिपीट होना लगभग तय है।

16 फरवरी को अधिवक्ता संघ का मतदान हुआ था। 15 सौ से अधिक मतदाताओं वाले दुर्ग कोर्ट में तकरीबन 13 सौ मतों का प्रयोग हुआ था। 8 पदों के लिए कुल 35 प्रत्याशी मैदान में थे।

अध्यक्ष के लिए कमल नयन चतुर्वेदी, कुमारी नीता जैन, गुलाब सिंह पटेल, चेतन कुमार तिवारी, शिवशंकर सिंह के बीच मुकाबला हुआ । जिसमें कु.नीता जैन लगातार भारी बढ़त बनाए हुए हैं।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अनिल मसीह, अमित कुमार भट्ट, कृष्णराज चंदेल तथा प्रशांत जोशी के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें प्रशांत जोशी भी जीत की ओर अग्रसर हैं।

कनिष्ठ उपाध्यक्ष (महिला) – उमाभारती साहू, निशा गौड़, कु. मोनिका सिंह, कु.सुनीता कसार, कु.ललिता जोशी थता श्रीमती पूजा मोंगरी के बीच मुकाबला हुआ। उमाभारती साहू अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे चल रही हैं।

सचिव पद पर कु. रेखा राय, रविशंकर सिंह तथा सुखदेव सिंह भोगल के बीच मुकाबला था, रविशंकर सिंह जीत के सारे रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया। वे रिकार्ड मतों से चुनाव लगभग जीत चुके हैं। घोषणा शेष है।

सहसचिव पद पर दिनेश सिंह राजपूत, राकेश कुमार यादव, राकेश यादव, राजेश मिश्रा, कविता गिरी गोस्वामी, तथा हेमंत कुमार मिश्रा के बीच मुकाबला है, अभी कांटे की टक्कर जारी है।

कोषाध्यक्ष पद पर अनिल जायसवाल, तारकेश्वर साहू, मनोज कुमार मिश्रा, मनोज कुमार मून, विजय कुमार बांधे, तथा संतोष कुमार देवागन के बीच मुकाबला हुआ। इसमें भी कांटे की टक्कर चल रही है।

ग्रंथालय सचिव पद पर बजरंग श्रीवास्तव, शुभम जैन के बीच सीधा मुकाबला हुआ । जिसमें बजरंग श्रीवास्तव की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

सांस्कृतिक एवं क्रीडा सचिव पद पर कुमारी अभिळाषा वर्मा, रविशंकर मानिकपुरी तथा संजय विश्वकर्मा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था। जिसमें रविशंकर मानिकपुरी की जीत तय मानी जा रही है।

टिप-खबर रात 8 बजे तक की स्थिति में…अभी मतगणना जारी है, अध्यक्ष, सचिव , वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ग्रंथालय सचिव तथा सांस्कृतिक व क्रीडा सचिव पद को छोड़ दिया जाए तो शेष कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सह सचिव तथा कोषाध्यक्ष पद पर उलटफेर की संभावना बनी हुई है)

Share

Related post