Bhilai News-सड़क के लिए सुंदर विहार कालोनी के लोगों का अनिश्चितकालीन धरना…8 अक्टूबर 2023 को सड़क निर्माण के लिए हुआ था भूमिपूजन…लोगों ने कहा अब किसी को मरने नहीं देंगे…एलबी वर्मा ने कहा जारी रहेगा संघर्ष

 Bhilai News-सड़क के लिए सुंदर विहार कालोनी के लोगों का अनिश्चितकालीन धरना…8 अक्टूबर 2023 को सड़क निर्माण के लिए हुआ था भूमिपूजन…लोगों ने कहा अब किसी को मरने नहीं देंगे…एलबी वर्मा ने कहा जारी रहेगा संघर्ष

 

भिलाई । सुंदर विहार कालोनी के लोगों ने सड़क के लिए बुधवार से अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। कालोनीवासियों का कहना है कि आठ अक्टूबर 2023 को सड़क निर्माण के लिए टेंडर और भूमिपूजन भी हो चुका है। अब कहा जा रहा है कि सड़क के लिए निगम प्रशासन के पास फंड नहीं है।

कालोनीवासियों ने नईदुनिया को बताया कि सुंदर विहार कालोनी की सड़क काफी खराब है। बरसात के दिनों में यह सड़क काफी जानलेवा हो जाती है। हर दूसरे दिन हादसा होता है। लोग घायल होते हैं। लंबे संघर्ष के बाद भिलाई नगर निगम ने सड़क संधारण के लिए टेंडर निकाला था।  आठ अक्टूबर 2023 को टेंडर हुआ था। तथा भूमिपूजन भी हुआ था, उसके बावजूद काम शुरू नहीं हुआ। काफी इंतजार के बाद लोगों ने निगम प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक को पत्र भेजकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया । जब कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई तो लोगों ने अनिश्चित कालीन धरना देने का निर्णय लिया गया। दरअसल निगम प्रशासन कह रहा है कि फिलहाल सड़क निर्माण के लिए निगम के पास फंड नहीं है।

भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव एलबी वर्मा ने इस संबंध में जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर से चर्चा की तथा वे धरने को समर्थन देने पहुंचे। एलबी वर्मा ने कहा कि सुंदर विहार कालोनी वासी मूलभूत सुविधा के लिए धरना दे रहे हैं। मूलभूत सुविधा उनका अधिकार है।

Share

Related post