Bjp News-राम उपकार तिवारी बने दुर्ग लोकसभा चुनाव के सहसंयोजक …प्रदेश संयोजक राम जी भारती ने सौंपी जिम्मेदारी…तिवारी ने कहा एतिहासिक मतों से जीतेंगे दुर्ग लोकसभा…भाजपा कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ की 11 में से 11 सीट जीतकर प्रधानमंत्री मोदी को देंगे उपहार
भिलाई । भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाभार्थी संपर्क अभियान की प्रदेश स्तरीय एवं लोकसभा स्तरीय टीम की घोषणा की गई है। प्रदेश संयोजक रामजी भारती पूरे 11 लोकसभा के संयोजक व सह संयोजक की नियुक्ति की है। दुर्ग लोकसभा में सह संयोजक के तौर पर भिलाई के वरिष्ठ भाजपा नेता राम उपकार तिवारी को महत्ती जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राम उपकार तिवारी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में सक्रिय है। वे भाजपा के विभिन्न पदों पर रहे हैं। दुर्ग लोकसभा के पूर्व सांसद स्व. ताराचंद साहू के बेहद करीबी रहे राम उपकार तिवारी भाजपा के अच्छे रणनीतिकार व प्रखर वक्ता के तौर पर जाने जाते हैं। पार्टी में उनकी सक्रियता को देखते हुए उन्हें सह संयोजक बनाया गया है। इस मौके पर राम उपकार तिवारी ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौैंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। लोगों का भारतीय जनता पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा साल दर साल बढ़ता जा रहा है। इस बार दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा की प्रचंड जीत होगी।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि इस बार छत्तीसगढ़ की 11 में से 11 सीट जीतकर प्रधानमंत्री को उपहार देंगे, तथा उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे।