Bajat News- नई सरकार का पहला बजट, एतिहासिक बजट, हर वर्ग के विकास के लिए एक नया अवसर प्रदान करेगा…यह गरीब, मजदूर, किसानों, युवा तथा महिलाओं को सक्षम बनाने वाला बजट है, छत्तीसगढ़ में तकनीकी विकास के साथ अावागमन के नए इन्फ्रास्ट्रचर भी तैयार होंगे- संदीप अग्रवाल

 Bajat News- नई सरकार का पहला बजट, एतिहासिक बजट, हर वर्ग के विकास के लिए एक नया अवसर प्रदान करेगा…यह गरीब, मजदूर, किसानों, युवा तथा महिलाओं को सक्षम बनाने वाला बजट है, छत्तीसगढ़ में तकनीकी विकास के साथ अावागमन के नए इन्फ्रास्ट्रचर भी तैयार होंगे- संदीप अग्रवाल

 

भिलाई। छत्तीसगढ़ सरकार का पहला बजट हर मामले में एतिहासिक बजट है। मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री सहित पूरी सरकार को शानदार बजट के लिए बधाई। बजट हर वर्ग के विकास के लिए एक नया अवसर प्रदान करेगा…यह गरीब, मजदूर, किसानों, युवा तथा महिलाओं को सक्षम बनाने वाला बजट है, छत्तीसगढ़ में तकनीकी विकास के साथ अावागमन के नए इन्फ्रास्ट्रचर भी तैयार6 होंगे

भारतीय जनता पार्टी भिलाई जिला के कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने कहा कि नई सरकार के साथ यह बजट हर वर्ग के विकास के लिए एक नया अवसर प्रदान करेगा। जनमानस को आर्थिक विकास देने वाला गरीब मजदूर को सक्षम बनाने वाला बजट है। अमृतकाल काल का यह बजट किसानों के आर्थिक विकास पर आधारित है ,यह बजट युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करने वाला है। छत्तीसगढ़ राज्य में तकनीकी विकास के साथ ही ,आवागमन पर नए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने पर विशेष ध्यान दिया गया है। जिससे , व्यापार व्यवसाय से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। छत्तीसगढ़ को पुर्ण शिक्षित करने हेतु इस बजट में विशेष संसाधन की व्यवस्था कि गई है ,जिससे शिक्षा का स्तर ऊंचा हो सके ।सरकार आमजनों के स्वास्थ्य कि चिंता करते हुए स्वास्थ्य केंद्रों में समुचित व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया है। यह बजट छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य का निर्माण करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Share

Related post