Big Breaking-सौरभ चंद्राकर के बाद अब रवि उप्पल पर भी ईनाम की घोषणा…जामुल थाने में दर्ज अपराध के मामले में रवि उप्पल फरार…गोपनीय रखा जाएगा सूचना देने वाले का नाम…जानिए कितना ईनाम देगी दुर्ग पुलिस

 Big Breaking-सौरभ चंद्राकर के बाद अब रवि उप्पल पर भी ईनाम की घोषणा…जामुल थाने में दर्ज अपराध के मामले में रवि उप्पल फरार…गोपनीय रखा जाएगा सूचना देने वाले का नाम…जानिए कितना ईनाम देगी दुर्ग पुलिस

 

दुर्ग । महादेव गेमिंग एप के संचालक सौरभ चंद्राकर के बाद अब रवि उप्पल पर भी इनाम की घोषणा कर दी है। दुर्ग रेंज के आइजी ने पता ठिकाना बताने वालों को 35 हजार इनाम दिए जाने की घोषणा की है। जिसमें 25 हजार का इनाम आइजी तथा 10 हजार रुपये इनाम दुर्ग एसपी द्वारा दिया जाएगा। महादेव गोमिंग एप के संचालकों के खिलाफ दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि जामुल थाने में धारा 4(क) घटना 12 अप्रैल 2022 एवं धारा 4,5,7,8 घटना 23 जून 2023 जुआ एक्ट के में आरोपित रवि उत्पल (45) पिता जगदीश उत्पल निवासी नेहरू नगर भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग से फरार है। एसपी जिला दुर्ग के आदेश के माध्यम से फरार आरोपित की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपये का नगद ईनाम की घोषणा की गई है।

दुर्ग रेंज के आइजी राम गोपाल गर्ग ने कहा कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, उक्त प्रकरण के फरार आरोपित के संबंध में कोई भी व्यक्ति जानकारी देगा, गिरफ्तारी कराएगा या युक्तियुक्त सूचना देगा, जिससे प्रकरण के फरार आरोपित को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया जा सके। उसे राशि 25 हजार रुपये तक की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। फरार आरोपित को गिरफ्तार कराने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

बाक्स

इन नंबरों पर दे सकते हैं सूचना

ईनाम वितरण का अंतिम निर्णय दुर्ग आइजी का होगा। एसपी दुर्ग मोबाइल नंबर 9479192002, एएसपी सिटी मोबाइ नंबर- 9479192003, डीएसपी क्राइम मोबाइल नंबर 9479192017, सीएसपी छावनी मोबाइल नंबर 9479192007, थाना प्रभारी जामुल मोबाइल नंबर 9479192026 संपर्क कर सकते हैं।

Share

Related post