Big News- दुर्ग एसएसपी रामगोपाल गर्ग का प्रमोशन , मीणा की जगह बने दुर्ग रेंज के आईजी…पुलिस अफसरों की बैठक लेकर क्राइम कंट्रोल को लेकर दिए टिप्स…पढ़िए खबर

 Big News- दुर्ग एसएसपी रामगोपाल गर्ग का प्रमोशन , मीणा की जगह बने दुर्ग रेंज के आईजी…पुलिस अफसरों की बैठक लेकर क्राइम कंट्रोल को लेकर दिए टिप्स…पढ़िए खबर

भिलाई । दुर्ग के एसएसपी रामगोपाल गर्ग को राज्य शासन ने पदोन्नत कर दिया है। शासन के आदेश के मुताबिक रामगोपाल गर्ग को दुर्ग रेंज के आईजी की जिम्मेदारी दी गई है। सोमवार को उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद आईजी गर्ग ने रेंज के सभी बड़े अधिकारियों की बैठक ली। अपराध नियंत्रण को लेकर सभी को आवश्यक निर्देश जारी किया।

दुर्ग आईजी राम गोपाल गर्ग ने सात वर्ष सीबीआई नई दिल्ली सहित छत्तीसगढ़ राज्य में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। जिनमें राज्य के सरगुजा रेंज पुलिस महानिरीक्षक और रायगढ़ रेंज एवं राजनांदगांव में डीआईजी के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। साथ ही जिला दुर्ग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में भी रह कर शांतिपूर्वक विधानसभा चुनाव संपन्न कराया। पदभार ग्रहण करने के बाद आईजी राम गोपाल गर्ग ने दुर्ग रेंज के सभी अधिकारी,कर्मचारियों से मीटिंग लेकर परिचय प्राप्त किया। उनके कार्यों के बारे में जाना।

इस दौरान एएसपी सिटी अभिषेक झा, डीएसपी मीता पवार, डीएसपी पदमश्री तंवर ,प्रशिक्षु आइपीएस अक्षय प्रमोद सबद्र, उप पुलिस अधीक्षक पनीकराम कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक शिल्पा साहू, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक विंध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर, सीएसपी छावनी आशीष बंछोर, स्टेनो श्रीनिवास राव, रक्षित निरीक्षक दुर्ग नीलकंठ वर्मा, थाना प्रभारी भिलाई नगर राज कुमार लहरे, पीआरओ दुर्ग पुलिस आरक्षक प्रशांत शुक्ला सहित अनेक पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

 

Share

Related post