Bhilai News- छत्तीसगढ़ कलार समाज का वार्षिक ( महाअधिवेशन )मिलन समारोह जिसमें पारिवारिक मिलन मकर संक्रांति समारोह…दुर्ग सांसद विजय बघेल, विधायक रिकेश सेन हुए शामिल
भिलाई। शिव मंदिर प्रांगण चन्द्रा मौर्य टाॅकिज के पास विशाल मेघा मार्ट के सामने सुपेला भिलाई में सहस्त्रबाहु कलार समाज भिलाई दुर्ग के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ कलार समाज का वार्षिक ( महाअधिवेशन )मिलन समारोह जिसमें पारिवारिक मिलन मकर संक्रांति समारोह हल्दी – कुमकुम कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन प्रदेश स्तर पर आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि मान विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा, अध्यक्षता रिकेश सेन विधायक वैशाली नगर ने की। कलार समाज अध्यक्ष गंगाधर जी रामटेकर, भोजराज आसटकर , देवेन्द्र फडनविश, उपाध्यक्ष महेंद्र खोबरागड़े, सोमेन्द्र आसटकर, सचिव महेन्द्र भण्डारकर, अमित आसटकर , धनीराम सोनवाने , धनीराम मुरकुटे, सुनील कुमार खोबरागड़े,विजय किरनापुर, दीपक पलांदुरकर, अशोक मुरकुटे, शीतल रणदिवे, नरेन्द्र खोबरागड़े, वर्षा रणदिवे, ममता रामटेक्कर, सविता मुरकुटे, ममता आसटकर, रश्मि भण्डरकर, निलु लिमेश, अनिता खोबरागड़े, रजनी आसटकर, ममता रणदिवे, कमलेश रणदिवे, अरुण किरनापुर, मनोज आसटकर, संतोष आसटकर, संतोष खोबरागड़े, भास्कर मुरकुटे, शिव कुमार खोबरागड़े, अशोक खोबरागड़े, गजेन्द्र खोबरागड़े, रामेश्वर आसटकर, विभोर दुरुगकर, पलाश लीमेश, कमल रणदिवे, अंकित आसटकर, प्रतीक भण्डारकर, सुमित किरनापुर, आकाश आसटकर, महेंद्र आसटकर, सुनील मुरकुटे, राकेश हरड़े, निखिल हरड़े, रुपेश मुरकुटे, समाज के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।