Jai Shree Ram-हमारे रोम रोम में हैं श्रीराम…राम हम सबके और हम राम के हैं। हम सौभाग्यशाली है कि दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन को देख रहे हैं…धन्य है भगवान् राम का ननिहाल छत्तीसगढ़ है जो राम वनगमन पथ है, सबके कंठों मे राम राम विद्यमान है- बलदाऊ पिपरिया

 Jai Shree Ram-हमारे रोम रोम में हैं श्रीराम…राम हम सबके और हम राम के हैं। हम सौभाग्यशाली है कि दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन को देख रहे हैं…धन्य है भगवान् राम का ननिहाल छत्तीसगढ़ है जो राम वनगमन पथ है, सबके कंठों मे राम राम विद्यमान है- बलदाऊ पिपरिया

भिलाई। धन्य है भगवान् राम का ननिहाल छत्तीसगढ़ है जोकि राम वनगमन पथ है सबके कंठों मे राम राम विद्यमान हैहम और हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है, जो रामलला का मंदिर बनते साक्षात देख रहे हैं, हम सौभाग्यशाली हैं जो रामलला का प्राण प्रतिष्ठा देख रहे हैं। हम सौभाग्यशाली कि विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के गवाह बन रहे हैं।

भिलाई राम नगर के छाया पार्षद व कांग्रेस नेता बालदाऊ पिपरिया ने कहा कि पांच सौ सालों के संघर्ष के बाद रामलला अपने महल में आ रहे हैं। चौदह सालों के बनवास के बाद पांच सौ सालों तक उन्होंने वनवास झेला है। सबको आश्रय देने वाले प्रभु स्वयं टेंट में रहे हैं। हमें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है, भारत के हजारों साधू संतों की वजह से, हमें यह सौभाग्य मिला है, सुप्रीम कोर्ट की वजह से। हमें यह सौभाग्य मिला है राम मंदिर के लिए संघर्ष करने वालों की वजह से।

बलदाऊ पिपरिया ने कहा कि 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है। पूरा देश ही नहीं अपितु पूरी दुनिया उस दिन का इंतजार कर रही है। भारत का कण कण अयोध्या धाम बन चुका है। मैंने अपने पूरे जीवनकाल में एेसा उत्साह, एेसा उमंग, एेसा माहौल नहीं देखा। मैंने पहली बार पूरे शहर, गांव, गली, चौराहे को राम मय होते देखा है। हमारा जीवन तर गया, धन्य है हमारी पीढ़ी जो इस पल का गवाह बन रही है।

 

Share

Related post