Bhilai 3 News-राम आएंगे…22 जनवरी को भिलाई तीन में मनेगी दीवाली…सिरसा गेट से डबरापारा तक भव्य श्रीराम शोभायात्रा…कारसेवकों का होगा सम्मान

 Bhilai 3 News-राम आएंगे…22 जनवरी को भिलाई तीन में मनेगी दीवाली…सिरसा गेट से डबरापारा तक भव्य श्रीराम शोभायात्रा…कारसेवकों का होगा सम्मान

 

भिलाई। श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में महाबली श्री राम सेवा समाति सिरसा गेट चौक भिलाई तीन के द्वारा 22 जनवरी को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम में शाम 5 बजे अयोध्या में कारसेवा करने वाले कारसेवकों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सरसंचालक छत्तीसगढ़ प्रांत बिसरा राम यादव रहेंगे। उनके द्वारा भिलाई तीन से कार सेवा में शामिल डॉ. बी लक्ष्मी नारायण, संतोष अग्रवाल, राजेश वैद्य एवं अरुण गौतम का सम्मान किया जाएगा।

इसके अलावा दीपोत्सव एवं भव्य शोभा यात्रा का आयोजन भी किया गया है। शोभा यात्रा भिलाई तीन सिरसा गेट से शुरू होगी। शोभायात्रा श्रीराम मंदिर, जनता स्कूल से होकर बाजार चौक से वापस सिरसा गेट चौक पर समाप्त होगी।

इस आयोजन में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा विभिन्न मंदिरों, दुकान, घर एवं धार्मिक संगठनों को दीपदान भी किया गया है। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर भव्य तैयारी शुरू कर दी गई है ।

Share

Related post