Bhilai News-बसपा ने जन कल्याण दिवस के रुप में मनाया बसपा नेत्री कु.मायावती का जन्मदिन…कोसानगर नगर में हुअा लोकसभा स्तरीय भव्य आयोजन
भिलाई । बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में सोमवार को कोसानगर भिलाई मे बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कु .मायावती का जन्म दिवस बड़े उल्लास के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बसपा की प्रदेश महासचिव लता गेडाम, दुर्ग जिला प्रभारी दीपक चन्द्राकर,लोकेश महिलवार, कृष्णा कोसेवाडा, संतु यादव, जय कोसेवाडा, संतोष बंजारे, भूषण नादिया, रामलाल दामले, विजय कश्यप, बीसी पटेला, दिनेश शिन्दे तथा अनेक महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे। दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष मुकेश महिलांगे कु.मायावती के जन्म दिवस को हर साल जन कल्याण दिवस के रुप मनाया जाता है।