Crime News-मनीष शर्मा हत्याकांड,आरोपियों का नहीं मिल पा रहा सुराग…रविवार को पीपी यार्ड रेलवे कालोनी के नर्सरी में मिली थी लाश…बरामद नहीं हो पा रहा है मृतक का मोबाइल…सिरसागेट चौक का सीसी टीवी कैमरा छह माह से बंद
भिलाई। चरोदा निवासी युवक मनीष शर्मा की हत्या में शामिल आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बीते रविवार को जी केबिन से लगे पीपी यार्ड रेलवे कालोनी स्थित नर्सरी में मनीष की लाश मिली थी। युवक एक दिन पहले शनिवार की दोपहर में घर से निकला था। उसके बाद वह गायब रहा। मामले में जांच कर रही जीआरपी थाना भिलाई के लिए मृतक के मोबाइल फोन की बरामदगी चुनौती बनी हुई है।
बता दें कि चरोदा बस स्टैंड के पास शर्मा होटल है। इस होटल का संचालन मनीष शर्मा ( 22 वर्ष ) के दादा करते हैं। लेकिन इस होटल पर देर रात तक मनीष बैठता था। स्थानीय लोगों के मुताबिक होटल में मनीष के रहने के दौरान देर रात तक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त युवकों का चाय व सिगरेट – गुटखा के लिए वहां आना जाना लगा रहता था। लिहाजा इस बात से इंकार नहीं किया जा रहा है कि रात में आने वाले असामाजिक तत्वों से मनीष का किसी बात पर हुआ विवाद उसकी हत्या का कारण बन गया है। इस संभावना को देखते हुए जीआरपी कुछ संदेहियों के मोबाइल कब्जे में लेकर काल डिटेल खंगाल रही है।
परिजनों के मुताबिक मनीष शर्मा शनिवार को दोपहर घर से निकला था। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से भी यह पता चल रहा है। लेकिन निवास स्थान से घटना स्थल के रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के बाद भी जीआरपी को आरोपियों तक पहुंचने के लिहाज से किसी प्रकार की सफलता नहीं मिल पा रही है। वहीं मनीष शर्मा का मोबाइल फोन लाश मिलने से पहले ही स्विच आफ हो गया था। फिलहाल उसका मोबाइल फोन कहां पर है यह पता नहीं लगाया जा सका है। जीआरपी के लिए मृतक के मोबाइल फोन की बरामदगी चुनौती बनी हुई है।
बता दें कि जिस जगह पर मनीष शर्मा की लाश मिली थी। वह पीपी यार्ड रेलवे कालोनी के पीछे बीएसपी की नर्सरी वाली सूनसान जगह है। यहां पर लोगों की आवाजाही नहीं के बराबर रहने से असामाजिक तत्व व नशेड़ियों की आमद रफ्त दिन भर बनी रहती है। वहीं नर्सरी का एरिया प्राकृतिक जंगल के स्वरूप में होने से भी इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने के इरादे से अनेक युवक यहां आकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करते हैं। ऐसे में इस संभावना को भी बल मिल रहा है कि मनीष शर्मा अपने कुछ परिचित युवकों के साथ यहां आया रहा होगा और किसी बात पर विवाद होने पर उसकी हत्या कर दी गई।
सिरसा चौक पर लगाया गया सीसीटीवी कैमरा छह महीने से भी ज्यादा समय से बंद पड़ा हुआ है। दरअसल, चरोदा से पीपी यार्ड रेलवे कालोनी की ओर जाने के लिए सिरसा चौक से अण्डरब्रिज का रास्ता अपनाया जाता है। इस आधार पर जीआरपी ने सिरसा चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने का निर्णय लिया। लेकिन उस कैमरे के बंद रहने से यह पता नहीं लगाया जा सका है कि मनीष शर्मा के चरोदा से निकलकर घटना स्थल तक पहुंचने के दौरान उसके साथ कौन-कौन थे।