Big Crime breaking-बीएसपी नर्सरी के गटर में मिली लाश की शिनाख्त…चरोदा में होटल चलाता था मृतक मनीष शर्मा…शनिवार को घर से निकला था मनीष, तब से मोबाइल स्विच ऑफ…मनीष के जान पहचान वाले युवाओं पर पुलिस को संदेह

 Big Crime breaking-बीएसपी नर्सरी के गटर में मिली लाश की शिनाख्त…चरोदा में होटल चलाता था मृतक मनीष शर्मा…शनिवार को घर से निकला था मनीष, तब से मोबाइल स्विच ऑफ…मनीष के जान पहचान वाले युवाओं पर पुलिस को संदेह

भिलाई । जी केबिन चरोदा से लगे पीपी यार्ड रेलवे कॉलोनी के नर्सरी में रविवार को मिली लाश की पहचान हो गई है। मृतक मनीष शर्मा पिता राजीव शर्मा ( 22 वर्ष ) चरोदा बस स्टैंड के पास शर्मा होटल का निवासी था। मृतक के शरीर पर मिले तेजधार हथियार से प्रहार के निशान के आधार पर युवक की हत्या मानकर जीआरपी भिलाई मामले की विवेचना कर रही है। इस बीच मृतक युवक के ईर्द-गिर्द रहने वाले कुछ युवकों पर शक की सुई टिकी हुई है। वहीं आरोपियों को पकड़ने जीआरपी ने पांच सदस्यीय टीम गठित किया है।

जुआरियों व नशेड़ियों का अड्डा बने चुके भिलाई तीन के नजदीक जी केबिन से लगे पीपी यार्ड कॉलोनी स्थिति बीएसपी की नर्सरी में रविवार को एक युवक की लाश मिली। लाश गटर में पाई गई। युवक का गला व बाएं हाथ की कलाई को धारदार औजार से काटे जाने के निशान पाए गए। उसके दाहिने हाथ में अंग्रेजी में मनीष नाम का टेटू गुदा हुआ है। उसके सीने पर बाएं तरफ भगवान शिव का टैटू बना हुआ है। यह जानकारी सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद चरोदा में शर्मा होटल का संचालन करने वाले परिवार ने जीआरपी थाना भिलाई में संपर्क किया। परिजनों ने सुपेला शास्त्री अस्पताल स्थित मरच्यूरी में जाकर मृतक की पहचान मनीष शर्मा के रूप की।

परिजनों के मुताबिक मनीष शर्मा शनिवार को दोपहर घर से निकला था। रात भर वह घर नहीं आया और उसका मोबाइल फोन भी लगातार स्विच ऑफ बता रहा था। परिजनों को लगा कि मनीष कहीं चला गया है और बैटरी चार्ज नहीं होने से उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया है। रविवार शाम को जब पीपी यार्ड रेलवे कॉलोनी स्थित नर्सरी में युवक की लाश मिलने और उसके हाथ में टैटू से मनीष लिखे होने की जानकारी सोशल मीडिया में वायरल होने पर शर्मा परिवार के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने जीआरपी थाना में संपर्क किया। आज दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया।

जीआरपी भिलाई तीन प्रभारी राजकुमार बोर्झा ने बताया कि मुताबिक रविवार की सुबह करीब 10 बजे जीआरपी को नर्सरी के गटर में एक लाश मिलने की जानकारी मिली। इसके बाद जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। उसके गले पर रेतने के निशान थे और बाएं हाथ की कलाई की नस भी कटी हुई थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि चाकू या कटर से काटकर उसकी हत्या की गई है। गटर की टंकी के नीचे और टंकी के ऊपर खून के निशान मिले हैं। परिस्थिति को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या करने के बाद उसकी लाश को गटर में फेंका गया होगा। इस हत्याकांड में एक से अधिक लोगों के शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आरोपियों को पकड़ने पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है। मृतक मनीष अपने पारिवारिक होटल में देर रात तक बैठता था। इस दौरान काफी संख्या में युवा वहां आते रहते थे। इनमें से अनेक युवकों की गतिविधि संदिग्ध होने का पता चला है।भिलाई । जी केबिन चरोदा से लगे पीपी यार्ड रेलवे कॉलोनी के नर्सरी में रविवार को मिली लाश की पहचान हो गई है। मृतक मनीष शर्मा पिता राजीव शर्मा ( 22 वर्ष ) चरोदा बस स्टैंड के पास शर्मा होटल का निवासी था। मृतक के शरीर पर मिले तेजधार हथियार से प्रहार के निशान के आधार पर युवक की हत्या मानकर जीआरपी भिलाई मामले की विवेचना कर रही है। इस बीच मृतक युवक के ईर्द-गिर्द रहने वाले कुछ युवकों पर शक की सुई टिकी हुई है। वहीं आरोपियों को पकड़ने जीआरपी ने पांच सदस्यीय टीम गठित किया है।
जुआरियों व नशेड़ियों का अड्डा बने चुके भिलाई तीन के नजदीक जी केबिन से लगे पीपी यार्ड कॉलोनी स्थिति बीएसपी की नर्सरी में रविवार को एक युवक की लाश मिली। लाश गटर में पाई गई। युवक का गला व बाएं हाथ की कलाई को धारदार औजार से काटे जाने के निशान पाए गए। उसके दाहिने हाथ में अंग्रेजी में मनीष नाम का टेटू गुदा हुआ है। उसके सीने पर बाएं तरफ भगवान शिव का टैटू बना हुआ है। यह जानकारी सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद चरोदा में शर्मा होटल का संचालन करने वाले परिवार ने जीआरपी थाना भिलाई में संपर्क किया। परिजनों ने सुपेला शास्त्री अस्पताल स्थित मरच्यूरी में जाकर मृतक की पहचान मनीष शर्मा के रूप की।
परिजनों के मुताबिक मनीष शर्मा शनिवार को दोपहर घर से निकला था। रात भर वह घर नहीं आया और उसका मोबाइल फोन भी लगातार स्विच ऑफ बता रहा था। परिजनों को लगा कि मनीष कहीं चला गया है और बैटरी चार्ज नहीं होने से उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया है। रविवार शाम को जब पीपी यार्ड रेलवे कॉलोनी स्थित नर्सरी में युवक की लाश मिलने और उसके हाथ में टैटू से मनीष लिखे होने की जानकारी सोशल मीडिया में वायरल होने पर शर्मा परिवार के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने जीआरपी थाना में संपर्क किया। आज दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया।
जीआरपी भिलाई तीन प्रभारी राजकुमार बोर्झा ने बताया कि मुताबिक रविवार की सुबह करीब 10 बजे जीआरपी को नर्सरी के गटर में एक लाश मिलने की जानकारी मिली। इसके बाद जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। उसके गले पर रेतने के निशान थे और बाएं हाथ की कलाई की नस भी कटी हुई थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि चाकू या कटर से काटकर उसकी हत्या की गई है। गटर की टंकी के नीचे और टंकी के ऊपर खून के निशान मिले हैं। परिस्थिति को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या करने के बाद उसकी लाश को गटर में फेंका गया होगा। इस हत्याकांड में एक से अधिक लोगों के शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आरोपियों को पकड़ने पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है। मृतक मनीष अपने पारिवारिक होटल में देर रात तक बैठता था। इस दौरान काफी संख्या में युवा वहां आते रहते थे। इनमें से अनेक युवकों की गतिविधि संदिग्ध होने का पता चला है।

Share

Related post