Good News-संदीप यूनिवर्सिटी नासिक में दीक्षांत समारोह में शामिल हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस…राज्यपाल का मार्गदर्शन पाकर उत्साहित हुए विद्यार्थी… भव्य दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों ने अतिथियों की बातों को आत्मसात करने का लिया संकल्प

 Good News-संदीप यूनिवर्सिटी नासिक में दीक्षांत समारोह में शामिल हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस…राज्यपाल का मार्गदर्शन पाकर उत्साहित हुए विद्यार्थी… भव्य दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों ने अतिथियों की बातों को आत्मसात करने का लिया संकल्प

 

नईदिल्ली (भिलाई न्यूज) महाराष्ट्र के नासिक में स्थित भारत के प्रतिष्ठित संदीप विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में हजारों छात्रों को संबोधित करते हुए, महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि विद्यार्थी जीवन भविष्य गढ़ने का समय है। इसे बेहतर तरीके से गढ़े। एेसा काम करें कि माता पिता, परिवार, समाज के साथ साथ प्रदेश व देश का नाम विश्व में ख्याति बिखेरे।

मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल रमेश वैस रहे। इसके अलावा पूर्व राज्यसभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात क्षा, कुलाधिपति नित्यानंद झा (बाबूजी), विश्वविद्यालय के चेयरमैन डा. संदीप झा, कुलपति श्री सिन्हा जी,डॉ सुनील कुमार झा,आलोक झा एवं आर्यन संदीप झा मौजूद रहे।

बहुत तेजी से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भारत भर में प्रसिद्धि को प्राप्त कर रहा संदीप यूनिवर्सिटी नासिक का यह पहला दीक्षांत समारोह था। इसे लेकर यूनिवर्सिटी परिवार व विद्यार्थियों में खासा उत्साह था। जैसे ही राज्यपाल रमेश बैस का आगमन हुआ पर यूनिवर्सिटी परिसर भव्य विभोर हो गया।

दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों ने अतिथियों के उद्बोधन को गौर से सूना तथा उसे जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।

Share

Related post