Bhilai News-कैंप क्षेत्र के वार्ड में अखिलेश, अवतार, छोटेलाल, विजय, शिव और अकबर बनाए गए विधायक प्रतिनिधि…पार्षद-छाया पार्षद के सहयोग से करेंगे में वार्ड समस्या का निवारण-रिकेश सेन

 Bhilai News-कैंप क्षेत्र के वार्ड में अखिलेश, अवतार, छोटेलाल, विजय, शिव और अकबर बनाए गए विधायक प्रतिनिधि…पार्षद-छाया पार्षद के सहयोग से करेंगे में वार्ड समस्या का निवारण-रिकेश सेन

 

भिलाई । वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने नगर पालिक निगम भिलाई के छ: वार्डों में आज अपना प्रतिनिधि बनाया है। विधायक रिकेश सेन द्वारा इस संबंध में जारी नियुक्ति पत्र के अनुसार निगम भिलाई के वार्ड 27 शास्त्री नगर से अखिलेश सिंह, वार्ड 30 प्रगति नगर से अवतार सिंह मेहरा, वार्ड 34 शिवाजी नगर छोटेलाल चौधरी, वार्ड 35 शारदा पारा विजय वर्मा, वार्ड 36 श्याम नगर से शिव कुमार पटेल, वार्ड-37 रविदास नगर अकबर खान को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। विधायक रिकेश सेन ने प्रतिनिधियों को कहा है कि वो अपने वार्ड के पार्षद/छाया पार्षद के सहयोग और सामंजस्य से जनसमस्या, विकास कार्यों सहित अन्य समस्याओं के संबंध में प्रस्ताव बना कर समय समय पर उन्हें दूर करवाने आवश्यक पहल करेंगे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की गारंटी तथा केंद्र और राज्य सरकार की जनोपयोगी योजनाओं को अपने वार्ड में घर-घर पहुंचा वार्डवासियों को लाभान्वित करने अहम भूमिका निभाएंगे।

Share

Related post