Big Crime News-अमेरिका निर्मित पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ाया दुर्ग का मान्या…यूएसए निर्मित पिस्टल कहां से आई इसकी जांच कर रही है पुलिस…मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा
भिलाई। पुलिस को सूचना मिली की एक युवक कमर में पिस्टल दबाए दादा बाड़ी दीपक नगर के पास बैठा हुआ है। सूचना पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। युवक को हिरासत में लिया। युवक के पास से एक पिस्टल तथा तीन जिंदा कारतूस जब्त किया गया है। पिस्टल यूएसए निर्मित बताया जा रहा है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
मोहन नगर थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार को मुखबिर सूचना मिली कि मान्या उर्फ अक्षत जो कि हरा कत्था रंग का चितकबरा फुल शर्ट व नीले रंग की जीन्स पेंट पहना हुआ है। उसके कमर में पिस्टल दबा हुआ है। मान्या दादा बाडी गार्डन दीपक नगर दुर्ग के पास बैठा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंची। आरोपित मान्या उर्फ अक्षत दुबे (22) निवासी कादम्बरी नगर दुर्गा मंदिर के पास लवकुश भवन को घेराबंदी कर पकडा गया।
आरोपित द्वारा अपने पहने जींस पैट के कमर भाग में एक देशी मेड पीस्टल जिसका बैरल पर मेड इन यूएसए (1101) लिखा हुआ है एवं दूसरे तरफ 7.65 एमएम लिखा है। आरोपित की जेब से तीन नग जिंदा कारतूस भी मिला। पिस्टल व कारतूस के संबंध में वैध दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने आरोपित मान्या को 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्रवाई में मोहन नगर थाना प्रभारी विजय कुमार यादव, एएसआई गुप्तेश्वर यादव, आरक्षक कान्ति शर्मा, रितेश अग्निहोत्री, संजय सोनी, मुरली सोनी एवं राजेन्द्र बंछोर की विशेष भूमिका रहीं।