Bhilai News-राजनीति के अनुठे अंदाज थे भारत रत्न अटल जी…छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में उनका योगदान मिल का पत्थर-शोभाराम साहू

 Bhilai News-राजनीति के अनुठे अंदाज थे भारत रत्न अटल जी…छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में उनका योगदान मिल का पत्थर-शोभाराम साहू

 

भिलाई। भारतीय राजनीति में इतन अद्भूत सह्दय राजनेता कभी हुआ न होगा। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न तथा छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता राजनीति के अनुठे अंदाज थे। उनकी भाषण शैली के आज भी लाखों लोग दिवाने हैं। उनके एक एक शब्द में जादू था। जो उनकी कविता के माध्यम से प्रदर्शित होता है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्मजयंती पर उनको श्रद्धासुमन अर्पित करते भाजपा समर्पित युवा नेता ने कहा कि कई बार अटल जी को सुनने को अवसर मिला। हर विषय पर उनकी गहरी पकड़ा। एक एक शब्द आज भी झकझौर देता है। अटल जी भारतीय राजनीति के अद्वितीय पुरुष थे। न भूतो न भविष्यती।

शोभाराम साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पुरोधा अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण कर छत्तीसगढ़ वासियों को विकास की सौगात दी। आज छत्तीसगढ़ जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, उसमें अटल जी का योगदान मिल का पत्थर है। जिसे कभी नहीं भूलाया जा सकता।

Share

Related post