Crime Breaking- फिर याद आया कबरा का जेल की दीवार फांदकर और जनशताब्दी एक्सप्रेस हाईजैक कर भागना…अमलेश्वर में दिन दहाड़े ज्वेलरी की हत्या व लूट करने वाले बिहार के दो कुख्यात बदमाश दुर्ग जिला अस्पताल से भाग निकले…जानिए कैसे हुए फरार

 Crime Breaking- फिर याद आया कबरा का जेल की दीवार फांदकर और जनशताब्दी एक्सप्रेस हाईजैक कर भागना…अमलेश्वर में दिन दहाड़े ज्वेलरी की हत्या व लूट करने वाले बिहार के दो कुख्यात बदमाश दुर्ग जिला अस्पताल से भाग निकले…जानिए कैसे हुए फरार

 

भिलाई। एक बार फिर दुर्ग केंद्रीय जेल में बंद बिहार के दो कुख्यात बदमाश दुर्ग अस्पताल से भाग निकले। दोनों हत्या व लूट के आरोप में दुर्ग जेल में बंद थे। मंगलवार रात 9.30 बजे दोनों को इलाज के लिए दुर्ग अस्पताल लाया गया था। इसी दौरान दो नकाबपोश युवक पहुंचे। जेल प्रहरियों को हथियार दिखाया और अपने साथियों को भगा ले गए। घटना से हड़कंप मच गया । पुलिस ने पुलिस कस्टडी से फरार दोनों कुख्यात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

बता दें कि केंद्रीय जेल से भागना, जिला अस्पताल से भागना तथा कोर्ट परिसर से भागने की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी है।

कुम्हारी के पेट्रोल पंप संचालक जयचंद वैद्य अपहरण कांड के आरोपी उपेंद्र सिंह उर्फ कबरा दो बार जेल से भाग चुका है। एक बार वह दुर्ग जेल की दीवार फांदकर भाग निकला था। दूसरी बार उसके साथियों ने जनशताब्दी एक्सप्रेस हाईजैक कर कबरा को भगा ले गए थे। उसके बाद से यह बड़ी घटना है।

बताया जा रहा है कि हत्या और लूट डकैती मामले का कुख्यात सरगना आरोपी जेल प्रहरियों की सुरक्षा व्यवस्था के बीच शासकीय अस्पताल दुर्ग से रात्रि में भाग निकले। रात 11:30 के करीब जेल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी।

मंगलवार रात 9:30 बजे के करीब को कुख्यात अपराधी को इलाज के लिए जेल से शासकीय अस्पताल दुर्ग लाया गया था जानकारी के अनुसार नकाबपोश दो आरोपियों ने जेल प्रहरियों को हथियार दिखाकर कुख्यात अपराधी को भगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अस्पताल से भागने वाला आरोपी दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत समृद्धि ज्वेलर्स में उसके संचालक को गोली मारकर लूटपाट डकैती के अपराध में मुख्य आरोपी था। आरोपी अनुपम कुमार झा उर्फ अवधेश झा वैशाली जिला बिहार का रहने वाला है। दुर्ग पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। फिलहाल फरार आरोपी के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है अपराधी की भागने की पुष्टि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की है।

Share

Related post