विश्राम, संतुलित आहार और स्वस्थ जीवन शैली से रुकेगी रेल दुर्घटना…रनिंग स्टाफ एक दिवसीय पारिवारिक संगोष्ठी का आयोजन

 विश्राम, संतुलित आहार और स्वस्थ जीवन शैली से रुकेगी रेल दुर्घटना…रनिंग स्टाफ एक दिवसीय पारिवारिक संगोष्ठी का आयोजन

 

भिलाई । विद्युत परिचालन विभाग, दपूम रेलवे रायपुर मंडल के द्वारा समय समय पर रनिंग स्टाफ के संरक्षा व् सुरक्षा हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में 6 नवंबर को रनिंग स्टाफ एक दिवसीय पारिवारिक संगोष्ठी का आयोजन बीएमवाई लॉबी में किया गया। जिसमें परिवार के साथ रनिंग स्टाफ भी अधिक संख्या में उपस्थित हुए।

जिसमें वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परि.), सहायक मंडल विद्युत अभियंता (परि.), मुख्य क्रु नियंत्रक और उपस्थित पर्यवेक्षकों के द्वारा संरक्षा व सुरक्षा सम्बंधित विभिन्न बिन्दुओं पर रनिंग स्टाफ के परिवार के सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा व सीधा संवाद किया गया। जिसमें रेल दुर्घटना को रोकने हेतु परिवार की भूमिका के साथ साथ हूटर कोड की जानकारी, तनाव निवारण, जनरल अवारनेस के साथ साथ रनिंग स्टाफ की कठिन डयूटी व् ड्यूटी के बाद घर पर पूर्ण विश्राम, विश्राम की गुणवत्ता, खानपान व स्वस्थ जीवन शैली के निर्वहन हेतु सदस्यों की भागीदारी पर प्रकाश डाला गया।

Share

Related post