Election News- दुर्ग जिले की चुनावी तस्वीर साफ…जिले की छह सीटों पर 93 योद्धा चुनावी मैदान में…11 बागियों ने लिया नाम वापस…संगीता शाह व जेपी यादव लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव… सबसे ज्यादा दुर्ग तथा सबसे कम अहिवारा में प्रत्याशी

 Election News- दुर्ग जिले की चुनावी तस्वीर साफ…जिले की छह सीटों पर 93 योद्धा चुनावी मैदान में…11 बागियों ने लिया नाम वापस…संगीता शाह व जेपी यादव लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव… सबसे ज्यादा दुर्ग तथा सबसे कम अहिवारा में प्रत्याशी

 

भिलाई। दुर्ग जिला के छह विधानसभा क्षेत्र में नाम वापसी के बाद 93 अभ्यर्थी मैदान में रह गए हैं। नाम वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को अलग अलग विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर कुल 11 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया है। जिले के वैशाली नगर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के दो बागी जेपी यादव और संगीता शाह मैदान में है।

इस विधानसभा क्षेत्र से तीन अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया है । पाटन विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस, भाजपा और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी को मिलाकर कुल 16 अभ्यर्थी मैदान में हैं। जिले के दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 24 अभ्यर्थी मैदान में है । अहिवारा से 10, भिलाई नगर से 13 और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से 14 अभ्यर्थी मैदान में है। नाम वापसी के बाद अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। नाम वापसी के बाद अब जिले की चुनावी तस्वीर साफ हो गई है।

Share

Related post