Patan Politics- भूपेश बघेल किस अधिकार से कर रहे हैं चुनावी घोषणा, यह आम जनता को बताना चाहिए – विजय बघेल…गाड़ाडीह में जनआशीर्वाद कार्यक्रम में कहा जनता का विकास कम और कांग्रेसी नेता और कार्यकर्त्ताओं विकास अधिक हुआ

 Patan Politics- भूपेश बघेल किस अधिकार से कर रहे हैं चुनावी घोषणा, यह आम जनता को बताना चाहिए – विजय बघेल…गाड़ाडीह में जनआशीर्वाद कार्यक्रम में कहा जनता का विकास कम और कांग्रेसी नेता और कार्यकर्त्ताओं विकास अधिक हुआ

 

पाटन (भिलाई न्यूज डेस्क) पाटन विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी व सांसद विजय बघेल ने रविवार को जन सम्पर्क के दौरान जम कर भूपेश सरकार पर हमला बोला। विजय बघेल जन आशीर्वाद मांगने गाड़ाडीह पहुंचे। जहां उन्होंने राज्य के कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा की यहां आम जनता का विकास कम कर उनके छूटभैया नेता और कार्यकर्त्ता का विकास अधिक हुआ है।
विजय बघेल ने कहा गांव के गरीब बुजुर्ग सियान के लिए वृद्धा पेंशन को तीन सौ रुपये से एक हजार रुपये करने की घोषणा किया था। अभी तक 58 महिनों में क्यों नही किया। कोतवाल से कर्मचारी तक को सबको सच बात पता है अब छत्तीसगढ़ प्रदेश और पाटन की की जनता समझ चुकी है पांच बार विधायक बनकर मुख्यमंत्री तक बनाया।
कहा लोकसभा चुनाव में पाटन विधानसभा से 23 हजार से लीट दिलाया। गांव अब शराब का भट्टी बन गया है। चौक, चौराहे अब दुकानों में अवैध शराब बिक्री होने लगी है। जो शराब एक सौ बीस रुपये की मिलती है । रात बारह बजे के बाद एक सौ पचास रुपए में मिलती है, कोचिया के माध्यम से करोना काल में एक तरफ देश के प्रधानमंत्री मोदी वैक्सीन देने में लगे रहे यहां की मुख्यमंत्री आनलाइन से शराब बिक्री में लगे रहे। लाकडाउन में आम आदमी की दुकान बंद और सरकार की शराब की दुकान चालू रही।
जब हम सब ने कार्यकर्त्ता शराब दुकान को बंद करने गए तो हमारे साथियों पर शराब चोरी की झूठी धारा लगाकर जेल भेज दिया गया। आज चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू है तो मुख्यमंत्री के पद को जीरो कर दिया गया है। मुझे ये नहीं समझ आता है ना तो ये अब मुख्यमंत्री हैं, न ये कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, और नही ये घोषणा पत्र समिति संयोजक है फिर किस हक़ अधिकार से घोषणा पर घोषणा किए जा रहे है। जबकि यंहा कांग्रेस कमेटी के घोषणा पत्र समिति के संयोजक मोहम्मद अकबर है न तो वो कुछ कह रहे हैं न तो इनके प्रदेश अध्यक्ष कुछ कह रहे हैं,और न ही इनके पास ही रहने वाले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू कुछ कह रहे है। झूठी घोषणा करने वाले इनकी पार्टी ने इन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया है फिर किस अधिकार से कह रहे हैं। पिछली के चुनावों में 36 घोषणाएं किए थे उन में से कितनी घोषणा को पूरी किए पहले ये बताएं ।

भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल का चुनावी मैदान में साथ देने के लिये उनके धर्मपत्नी रजनी बघेल ने आम जनता तथा मातृशक्तियों से जन आशीर्वाद मांगने पहुंची। पति का संग देने गांव-गांव जाकर जनता का समर्थन जूटा रही हैं। आज जन आशीर्वाद कार्यक्रम गाड़ाडीह फिर कानाकोट, गुड़ियारी, पौहा, कुम्हली, बैंसबोड़, जामगांव आर, बोरवाय सहित गामों में लोगों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर हर्षा चंद्राकर, खेमलाल साहू, लोकमनी चंद्राकर, लालेश्वर साहू, खेमलाल देशलहरे, रजनी बघेल, रामेश्वरी परगनिया, सानू मोमन,कृष्णा साहू, टेसराम साहू,मनहरण साहू, डोमन साहू, आनंद चंदन, सोनू साहू, ओमप्रकाश साहू, पुपेंद्र बंछोर,ओमप्रकाश राजपूत,कमलेश साहू,अंगेश्वर साहू,दानेश्वर वर्मा, वासु वर्मा, गजेंद्र ठाकुर, विनय चंद्राकर, नारद साहू, नरेश केला, निर्मल जैन, मनीष चंद्राकर, तेजेंद्र पिपरिया, संजय चंद्राकर, रवि सिन्हा, अजय बघेल,मुकुंद विश्वकर्मा, राजेश बंछोर, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Share

Related post