Bhilai News- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक भाटिया ने भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा वैशाली नगर के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर को लिखा पत्र…26 बिंदुओं पर दिया सुझाव…कहा कांग्रेस को चुनाव जीतना है तो इन बिंदुओं का कड़ाई से कराएं पालन…देखिए सुझाव में क्या-क्या
भिलाई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक भाटिया ने भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा वैशाली नगर के प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर को पत्र लिखकर 26 बिंदुओं पर सुझाव दिया है…जोन निम्मानुसार है।
1.बूथ कमेटी बनाना जिसमें सदस्य संख्या 5 हो ।
2. बूथ कमेटी प्रत्येक मतदाता के घर-घर तक पता लगाना, जो मतदाता वार्ड में नहीं है उन मतदाताओं से सतत संपर्क में रहना ।
3. मतदाता वार्ड में नहीं होना या अनुपस्थित होने वालों की सूची अलग अलग से चिन्हित करना इस कार्य के लिए एक टीम अलग से रखना ।
4 वार्ड की समस्या का अलग से घोषणा पत्र बनाना ।
5. बूथ कमेटी में चुनाव वाले दिन बूथ के क्रमानुसार परिचित चेहरों को बैठाना ।
6. छोटी-छोटी बैठकर करना ।
7. महिला समूह बनाना ।
8. समाज के प्रमुख लोगों से मिलना व संपर्क में रहना ।
9. प्रचार प्रसार की सामग्री के लिए अलग से टीम बनाना ।
10. एक सेंट्रल कमेटी बनाना ।
11. प्रत्येक परिचित व्यक्ति को कम से कम 4 परिवार की जवाबदारी देना ।
12. प्रत्येक जवाबदारी लेने वाले व्यक्तियों का मोबाइल नंबर रखना एवं समय- समय पर उनसे विचार विमर्श करना ।
13. प्रत्याशी को संपूर्ण वार्ड में निरंतर रहना एवं वार्ड वासियों के संपर्क में रहना ।
14. बाजार होने पर उस दिन बाजार में जनसंपर्क करना ।
15. कम से कम वार्ड में तीन बार मतदाता पर्ची बांटना ।
16. कार्यालय में हमेशा सदस्यों की उपस्थिति रखना आपस में समन्वय बनाकर रखना ।
17. छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना और हमेशा सकारात्मक रहना ।
18 प्रत्याशी को वार्ड में होने वाली हर गतिविधियों पर उसमें नजर रखना एवं वार्ड के पुराने व नए कार्यकर्ताओं के बीच संबंध में बना कर रखना ।
19. किसी भी वाद-विवाद की स्थिति से बच कर रहना ।
20. कार्य को करते समय टीम भावना से कार्य करना टीम के साथ समय समय पर विचार विमर्श करना सामाजिक रूप से टीम के साथ कार्य करने की भावना को प्रचारित करना एवं उनके साथ कार्य करना ।
21. कार्यालय में उपस्थिति रजिस्टर रखना एवं वार्ड समितियों के सहयोगियों के मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज करना और सूचनाओं का आदान प्रदान करना है।
22. सुविधा अनुसार वार्ड को जोन में विभाजित करना एवं जो विभाजित करते समय उसके अनुसार विभाजित करें ।
23. अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी बनाते हुए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करना ।
24. सरकार की जन कल का कल जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में मतदाताओं को बताना ।
25. सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर के जनता को बताना ।
26. वार्ड में निगम द्वारा कराए गए विकास कार्य को मतदाताओं को बताना ।