Political News अहिवारा प्रत्याशी डोमन लाल कोर्सवाड़ा ने दाखिल किया नामांकन…कहा इस बार रिकार्ड मतों से दर्ज करेंगे जीत…रविशंकर सिंह ने कहा भाजपामय हो चुका है अहिवारा
भिलाई। अहिवारा विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक डोमन लाल कोसेवाड़ा ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कोर्सेवाड़ा खासे उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि अहिवारा की जनता इस बार परिवर्तन के मूड़ में है। जिस तरह से उन्हें गांव-गांव, नगर नगर जनता का आशीर्वाद मिल रहा है, उससे साफ जाहिर है कि इस बार अहिवारा से भाजपा जीत का रिकार्ड बनाएगी। पूरा माहौल भाजपामय नजर आ रहा है।
इस अवसर पर दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा अहिवारा विधानसभा संयोजक रविशंकर सिंह, भिलाई चरोदा मंडल अध्यक्ष सुषमा जेठानी, अधिवक्ता मनोज मित्रा उपस्थित रहे। भिलाई न्यूज से चर्चा करते हुए अहिवारा विधानसभा के संयोजक रविशंकर सिंह ने कहा कि अहिवारा की जनता कांग्रेस सरकार और पूर्व विधायक दोनों से नाराज है। इसलिए जनता ने ठान लिया है कि जमीन से जुड़े व्यक्ति को ही विधायक बनना है। भाजपा प्रत्याशी डोमन लाल कोर्सेवाड़ा को जिस तरह से हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है, उससे तय है कि अहिवारा से भाजपा एतिहासिक जीत दर्ज करेगी।