Crime News- सिरसाकला भिलाई 3 में चेकिंग के दौरान कार से मिला 2 लाख 87 हजार, कार सवार के पास नहीं मिला कोई रिकार्ड, पुलिस ने बनाई जब्ती

 Crime News- सिरसाकला भिलाई 3 में चेकिंग के दौरान कार से मिला 2 लाख 87 हजार, कार सवार के पास नहीं मिला कोई रिकार्ड, पुलिस ने बनाई जब्ती

 

भिलाई। 26 अक्टूबर शाम को भिलाई 3 पुलिस ने सिरसाकला डबरी के कार को रोक कर चेक किया। कार से 2 लाख 87 हजार रुपये बरामद किए गए। आशंका जताई जा रही है कि इतनी बड़ी रकम चुनाव के इस्तेमाल के लिए ले जाया जा रहा होगा। भिलाई 3 पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक सहायक उप निरीक्षक निगम पात्रे थाना नंदिनी जिला दुर्ग की डियूटी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67 अहिवारा एफएसटी टीम में दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक प्रभारी अधिकारी  रवि विश्वकर्मा (नायब तहसीलदार), सहायक पटवारी  दयाराम देवांगन, प्रधान आरक्षक छोटेलाल यादव, वीडियोग्राफर सौरभ, चालक सुखदेव साहू के साथ बीती रात 26 अक्टूबर को लगी थी कि शाम 5.30 बजे चेकिंग के दौरान सिरसाकला मार्ग डबरी के पास वाहन क्रमांक (सीजी 04 एच सी 1533) को रोककर चेक किया। कार में नगदी रकम 2 लाख 87 हजार रूपये दो लाख सतासी हजार रूपये, जिसमें 500 रू के 574 नोट मिले।

जिस संबंध कार में सवार गोविंद सिंह ( 25) एवं राजेंद्र सिंह ( 35)  निवासी मोतीपुर अमलेश्वर थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग को मौके पर उक्त रकम के संबंध में पूछताछ किया । जो कार में मिले रकम के संबंध में कोई वैध दस्तावेज, रसीद एवं संतोषप्रद जवाब नहीं दिये।

मौके पर प्राप्त रकम को विधिवत जप्त कर एफएसटी टीम द्वारा थाना लाकर पेश करने पर थाना पुरानी भिलाई में धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाई कर जप्त किया गया है।

सिरसाकला भिलाई 3 में चेकिंग के दौरान कार से मिला 2 लाख 87 हजार, कार सवार के पास नहीं मिला कोई रिकार्ड, पुलिस ने बनाई जब्ती

भिलाई। 26 अक्टूबर शाम को भिलाई 3 पुलिस ने सिरसाकला डबरी के कार को रोक कर चेक किया। कार से 2 लाख 87 हजार रुपये बरामद किए गए। आशंका जताई जा रही है कि इतनी बड़ी रकम चुनाव के इस्तेमाल के लिए ले जाया जा रहा होगा। भिलाई 3 पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक सहायक उप निरीक्षक निगम पात्रे थाना नंदिनी जिला दुर्ग की डियूटी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67 अहिवारा एफएसटी टीम में दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक प्रभारी अधिकारी रवि विश्वकर्मा (नायब तहसीलदार), सहायक पटवारी दयाराम देवांगन, प्रधान आरक्षक छोटेलाल यादव, वीडियोग्राफर सौरभ, चालक सुखदेव साहू के साथ बीती रात 26 अक्टूबर को लगी थी कि शाम 5.30 बजे चेकिंग के दौरान सिरसाकला मार्ग डबरी के पास वाहन क्रमांक (सीजी 04 एच सी 1533) को रोककर चेक किया। कार में नगदी रकम 2 लाख 87 हजार रूपये दो लाख सतासी हजार रूपये, जिसमें 500 रू के 574 नोट मिले।
जिस संबंध कार में सवार गोविंद सिंह ( 25) एवं राजेंद्र सिंह ( 35) निवासी मोतीपुर अमलेश्वर थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग को मौके पर उक्त रकम के संबंध में पूछताछ किया । जो कार में मिले रकम के संबंध में कोई वैध दस्तावेज, रसीद एवं संतोषप्रद जवाब नहीं दिये।
मौके पर प्राप्त रकम को विधिवत जप्त कर एफएसटी टीम द्वारा थाना लाकर पेश करने पर थाना पुरानी भिलाई में धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाई कर जप्त किया गया है।

Share

Related post