Politics News-भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पाण्डेय का मास्टर स्ट्रोक, कहा सरकार बनी तो गरीबों को 75 हजार में मिलेगा पीएम आवास…27 अक्टूबर को भाजपा की बड़ी रैली, सभी प्रत्याशी एक साथ करेंगे नामांकन दाखिल, रिकेश ने कहा एतिहासिक होगी रैली…रविशंकर प्रसाद सिंह होंगे शामिल
भिलाई। पूर्व मंत्री तथा भिलाई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो टाउनशिप की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीब लोगों को 75 हजार रुपये में पीएम आवास दिया जाएगा।
प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि 2015-16 में भारत सरकार द्वारा पीएम आवास योजना लागू की गई थी। तत्कालीन छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार द्वारा इसे शहरी क्षेत्रों में लागू करने का निर्णय लिया गया था।
उन्होंने बताया कि एेस हितग्राही परिवार जिनके पास 30 वर्षीय पट्टा या स्वयं की जमीन थी। उनको 2 लाख 35 हजार का अनुदान के रुप में दिए जाने का निर्णय लिया गया था। जिसमें एक लाख 50 हजार रुपये केंद्र सरकार तथा 85 हजार रुपये राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा था। कुल 2 लाख 35 हजार रुपये चार किस्तों में दिया जा रहा था।
2018 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही इस योजना का नाम बदलकर मोर आवास मोर आस कर दिया गया। जिसमें केंद्र सरकार का अंशदान डेढ़ लाख, राज्य सरकार का अंशदान शुन्य तथा हितग्राहियों का अशंदान तीन लाख 25 हजार रुपये कर दिया गया। जो हितग्राही 75 हजार रुपये में आवास की आस लगाए बैठे थे, उन्हें 3.25 लाख की व्यवस्था एक साळ में 10 किस्तों में करने के लिए कहा गया। पाण्डेय ने कहा कि राज्य सरकार ने इस योजना के लिए कोई अंशदान तो नहीं दिया उलटे योजना का नाम बदलकर हितग्राहियों को गुमराह किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो फिर से हितग्राहियों को 75 हजार रुपये में आवास दिया जाएगा, इसका लाभ टाउनशिप के झुग्गी वासियों को भी मिलेगा।
मंगल बाजार छावनी से निकलेगी नामांकन रैली
प्रेम प्रकाश पाण्डेय की नामांकन रैली 27 अक्टूबर को मंगल बाजार छावनी से निकलेगी। भाजपा कार्यकर्ताओं का काफिला मंगल बाजार छावनी से प्रारंभ होकर ट्रांसपोर्ट नगर चौक, केनाल रोड, भगत सिंह चौक, रामचंद्र होटल, एमपीआर रोड, श्रीराम चौक, गुरुद्वारा बेबोनानकी, शिवालय, परशुराम चौक, नंदिनी रोड, ओवरब्रिज होते हुए सेंट्रल एवेन्यू, सेक्टर-9 चौक, हुड़को श्रीराम चौक से होते हुए जेल तिराहा, कचहरी चौक से गंज मंडी पहुचेगी।
एतिहासिक होगी नामांकन रैली-
वैशाली नगर से भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन ने भिलाई न्यूज से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। हर जनता की जुबान पर अब नई सहिबो, बदल के रहिबों का नारा है। भाजपा की नामांकन रैली एतिहासिक होगी। भाजपा सभी विधानसभा में प्रचंड मतों से जीत दर्ज करने जा रही है।