Bhilai news-18 अक्टूबर को अमित जोगी की भिलाई 3 बड़ी सभा…मुख्यमंत्री के गृह वार्ड पदुम नगर में करेंगे कार्यकर्ताओं को चार्ज, बड़ी संख्या में भाजपाई व कांग्रेसी करेंगे जोगी कांग्रेस में प्रवेश..जोगी कांग्रेस का दावा प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा – कांग्रेस में बग़ावत की स्थिति, मौजूदा हालात पर जोगी कांग्रेस की पैनी नज़र

 Bhilai news-18 अक्टूबर को अमित जोगी की भिलाई 3 बड़ी सभा…मुख्यमंत्री के गृह वार्ड पदुम नगर में करेंगे कार्यकर्ताओं को चार्ज, बड़ी संख्या में भाजपाई व कांग्रेसी करेंगे जोगी कांग्रेस में प्रवेश..जोगी कांग्रेस का दावा प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा – कांग्रेस में बग़ावत की स्थिति, मौजूदा हालात पर जोगी कांग्रेस की पैनी नज़र

 

भिलाई-3।  जोगी कांग्रेस का कहना है कि अहिवारा विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ता अमित जोगी के भिलाई-3 आगमन को लेकर  उत्साहित है। कार्यकर्ता गर्मजोशी के साथ जोगी का स्वागत, अभिनंदन करेंगे। पार्टी व्यापक तैयारियों में जुटी हुई हैं। यह जानकारी जोगी कांग्रेस के युवा संभाग अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय ने दी।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए ईश्वर उपाध्याय ने कहा कि अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में 18 अक्टूबर को दिन- बुधवार समय – दोपहर एक बजे, रुकमणी पैलेस, ठाकुर फ्यूल्स के पास पदुम नगर, भिलाई-3 में प्रदेश अध्यक्ष  अमित जोगी का आगमन होना है,जहां वो विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, इस दौरान बहुत ही बड़ी संख्या में भाजपा व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता व विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रमुख व सदस्य जो सीधे तौर पर अहिवारा विधानसभा सीट से गहरा सरोकार रखते हैं,उन सभी को *हल चलाता किसान* चिन्ह वाले गुलाबी गमछा को पहनाकर पार्टी में प्रवेश करायेंगे।

साथ ही ईश्वर उपाध्याय ने यह भी कहा कि प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा – कांग्रेस में बग़ावत की स्थिति है, क्षेत्र की जनता भी भाजपा प्रत्याशी व कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार को नापसंद कर रही है, मौजूदा हालात पर जोगी कांग्रेस की पैनी नज़र है, हम अहिवारा विधानसभा के सभी 259 बुथों में मज़बूत हैं और जीत का समीकरण बनाने में हमारे सभी 259 बुथ के, बुथ स्तर के कार्यकर्ता भी सफल नज़र आ रहे हैं,  निश्चित तौर पर माननीय अमित जोगी जी के भिलाई-3 आगमन से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होगा जिससे बेहतर परिणाम प्राप्त होगा।साथ ही ईश्वर उपाध्याय ने यह भी कहा कि प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा – कांग्रेस में बग़ावत की स्थिति है, क्षेत्र की जनता भी भाजपा प्रत्याशी व कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार को नापसंद कर रही है, मौजूदा हालात पर जोगी कांग्रेस की पैनी नज़र है, हम अहिवारा विधानसभा के सभी 259 बुथों में मज़बूत हैं और जीत का समीकरण बनाने में हमारे सभी 259 बुथ के, बुथ स्तर के कार्यकर्ता भी सफल नज़र आ रहे हैं, निश्चित तौर पर माननीय अमित जोगी जी के भिलाई-3 आगमन से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होगा जिससे बेहतर परिणाम प्राप्त होगा।

Share

Related post