Big Crime Breaking-फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे से पकड़ाया…मुंबई पुलिस द्वारा भेजे गए फोटो व वीडियो फुटेज के आधार पर दुर्ग आरपीएफ ने लिया हिरासत में…मुंबई पुलिस की टीम करेगी पूछताछ…पढ़िए खबर

भिलाई। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ ने हिरासत में लिया है। संदिग्ध शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे से पकड़ा गया। मुंबई पुलिस के मिले वीडियो फुटेज व फोटो के आधार पर आरपीएफ ने यह गिरफ्तारी की है। आरपीएफ दुर्ग ने मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। मुंबई पुलिस की एक टीम दुर्ग के लिए रवाना हो गई है। आरपीएफ का कहना है कि मुंबई पुलिस संदिग्ध को अपने साथ ले जाएगी।
बता दें कि बीते बुधवार की दरमियानी रात फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से छह वार किए गए थे। सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में दाखिल है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। इस मामले की जांच मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक द्वारा की जा रही है। मुंबई पुलिस को सैफ के घर से हमला करने वाले आरोपी का एक सीसी टीवी फुटेज में मिला था। उसी आधार पर मुंबई पुलिस ने सभी पुलिस थाना, आरपीएप, जीआरपी को आरोपित का फोटो फैक्स कर दिया था।
बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर मुंबई पुलिस से प्राप्त फोटो के आधार पर आरपीएफ पुलिस ट्रेनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान उन्हें शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी में उसी हुलिए से मिलता जुलता एक संदिग्ध दिखाई दिया। आरपीएफ पुलिस ने उसे ट्रेन से उतारकर हिरासत में ले लिया। मुंबई पुलिस को सूचना दे दी। मुंबई पुलिस की एक टीम संदिग्ध को लेने रवाना हो गई है। दुर्ग आरपीएफ का कहना है कि आगे की पूछताछ मुंबई पुलिस करेगी। पकड़े गए आरोपित का नाम मुंबई निवासी आकाश कन्नौजिया (31) बताया जा रहा है।