Bhilai News-भिलाई निगम के 70 में से 48 पार्षदों ने लिखा सभापति गिरवर बंटी साहू को पत्र, इसमें कांग्रेस भाजपा दोनों दलों के पार्षद शामिल…विशेष सम्मेलन बुलाने की मांग…जानिए क्या है शौचालय विवाद… क्या आयुक्त सामान्य सभा के पारित प्रस्ताव को बदल सकते हैं ?…पढ़िए क्या है पूरा सच

 Bhilai News-भिलाई निगम के 70 में से 48 पार्षदों ने लिखा सभापति गिरवर बंटी साहू को पत्र, इसमें कांग्रेस भाजपा दोनों दलों के पार्षद शामिल…विशेष सम्मेलन बुलाने की मांग…जानिए क्या है शौचालय विवाद… क्या आयुक्त सामान्य सभा के पारित प्रस्ताव को बदल सकते हैं ?…पढ़िए क्या है पूरा सच

 

भिलाई। सेक्टर-4 में बोरिया गेट के पास एक अत्याधुनिक शौचालय का निर्माण शुरू हुआ। यह जिले का पहला अत्याधुनिक शौचालय था, पर निर्माण के दौरान ही कुछ लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। वजह समीप ही मंदिर का हवाला दिया गया। काम थम गया। इस बीच जमकर नेतागिरी भी हुई। अंतत: काम उसी जगह पर शुरू हुआ। अभी 25 प्रतिशत निर्माण ही हुआ था कि दुर्ग से आए हिंदूवादी संगठनों ने इसे तोड़ दिया। मामला थाने पहुंचा, पर कुछ हुआ नहीं। लिहाजा मामला आगे बढ़ने के बजाए फिर थम गया।

11 अप्रैल को भिलाई नगर निगम की सामान्य सभा थी। सेक्टर-4 के पार्षद तथा जोन पांच के अध्यक्ष राजेश चौधरी ने शौचालय का मामले पर प्रस्ताव रखा। कहा कि शौचालय जहां स्वीकृत है वहीं निर्माण होना चाहिए। लिहाजा सामान्य सभा ने सर्वसहमति से प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। सामान्य सभा द्वारा कहा गया कि आकांक्षीय शौचालय योजना 0.2 के तहत प्रस्तावित बोरिया गेट के पास शौचालय निर्माण को शीघ्र पूरा कराया जाए। किसी प्रकार का विवाद होने पर कानूनी कार्रवाई की जाए। बीएसपी के प्रवर्तन विभाग से सहयोग लिया जाए। सामान्य सभा ने उसी स्थान पर शौचालय निर्माण के लिए आयुक्त को निर्देशित किया था।

पार्षदों द्वारा सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि आयुक्त ने शौचालय निर्माण के लिए स्थल परिवर्तन कर दिया है। यह सामान्य सभा की अवमानना है। लिहाजा 48 पार्षदों ने सभापति गिरवर बंटी साहू को विशेष सम्मेलन बुलाने के लिए पत्र लिखा है।

Share

Related post