Bhilai News-आपरेशन सिंदूर से दुनिया भारत की सेना का आदम्य साहस, कुशल रणनीति देख दंग रह गई…भारत के सामने चार दिन भी नहीं टिकता पाकिस्तान…इस युद्धकाल के समय पूरा विपक्ष सरकार के साथ रहा, यह भारत की एकता और अखंडता को दर्शता है- बलदाऊ प्रसाद पिपरिया

भिलाई। कांग्रेस नेता व वार्ड 26 के छाया पार्षद बलदाऊ प्रसाद पिपरिया ने कहा कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला आपरेशन सिंदूर के माध्यम से ले लिया है। आतंक के नौ ठिकाने ध्वस्त किया है। यह हमारी भारत की सेना का आदम्य साहस और शौर्य है। जिसका प्रदर्शन पूरी दुनिया ने देख लिया। यही वजह है कि पाकिस्तान सिर्फ दो दिन में घुटने पर आ गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कह दिया है कि युद्ध स्थगित हुआ है, खत्म नहीं हुआ है। अब पाकिस्तान से जब भी बात होगी आतंकवाद और पीओके पर होगी। भारत के इस दो टुक से आतंकपरस्त देश पाकिस्तान स्तब्ध है।
बलदाऊ प्रसाद पिपरिया ने कहा कि जिस दिन से पाकिस्तान से आतंकवाद खत्म करने केंद्र सरकार ने रणनीति बनाई, उस दिन से पूरा विपक्ष एक साथ सरकार के साथ उठ खड़ा हुआ है। कांग्रेस ने साफ कह दिया था कि वह इस कदम में सरकार के साथ है। बलदाऊ पिपरिया ने कहा कि यही हमारे देश की खूबसूरती है, जब भी देश पर कोई संकट आता है, या दुश्मन आंख दिखाने की कोशिश करता है, पूरा देश एक हो जाता है।
बलदाऊ प्रसाद पिपरिया ने कहा कि हमारी सेना पर हम सबको गर्व है। सेना ने आदम्य साहस का परिचय दिया है। भारत के मिसाइलों ने भी सटीक निशान दागकर दुनिया को अपनी क्षमता दिखाई है। यह हिंद की सेना है। जो आज दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना बन चुकी है। हमें अपने सैनिकों पर अपने जवानों पर गर्व है।